उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, चारधाम के साथ ऊंची चोटियों पर हिमपात, सर्दी का अहसास, अब तक पहुंचे कुल 3433679 श्रद्धालु
बदरीनाथ धाम में नीलकंठ, नारायण पर्वत, नर पर्वत में बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब में भी चोटियों में बर्फबारी हुई है। इस दौरान हेमकुंड यात्रा पर गए श्रद्धालुओं ने बर्फबारी की खूब तस्वीरें ली। रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को केदारनाथ धाम समेत कई ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी होने से मौसम काफी ठंडा हो गया। पिछले तीन दिनों से जिला मुख्यालय समेत जनपद में लगातार वर्षा के चलते शहर में आमजन की चहलकदली कम हो गई है। इसी तरह गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की चोटियों में भी बर्फबारी हुई। इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम ठंडा होने लगा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चारधाम में अब तक पहुंचे 3433679 श्रद्धालु
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। श्री बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 17 सितंबर शाम तक 1273481 पहुंचे। इनमें शनिवार की शाम चार बजे तक 6320 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं श्री केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 17 सितंबर शायं तक 1187998 श्रद्धालु पहुंचे। इनमें हेलीकॉप्टर से 103167 तीर्थयात्री गए। शनिवार को धाम में 5613 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसी तरह श्री यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 17 सितंबर तक 426544 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शनिवार को 3161 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं, श्री गंगोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 17 सितंबर तक 545356 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शनिवार को 3292 श्रद्धालु धाम पहुंचे। 17 सितंबर की शाम तक उत्तराखंड के चारों धामों में कुल 3433679 श्रद्धालु पहुंच चुके थे। वहीं, श्री हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ में कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अब तक कुल 216315 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।