उत्तराखंड में बारिश आई, आफत लाई, दो श्रद्धालुओं की मौत, 115 सड़कें बंद, मैदानी इलाके जलमग्न, अलर्ट
उत्तराखंड में मानसून की बारिश क्या आई, अब आफत आनी शुरू हो गई है। पहाड़ों में भूस्खलन के रूप में मुसीबतों शुरू हो चुकी है। मलबा आने के कारण बदरीनाथ, गंगोत्री हाईवे समेत प्रदेशभर में 115 सड़कें बाधित हैं। बदरीनाथ हाईवे 10 घंटे बंद रहा। कर्णप्रयाग और गौचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से मलबा आने से दो लोग दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। लगातार पांच दिन से हो रही बारिश से गोमुख-तपोवन ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। इसलिए अनिश्चितकाल के लिए गोमुख जाने पर रोक लगा दी गई है। नदी नालों का जल स्तर उफान पर है। मैदानी इलाकों में सड़कें जलमग्न हो रही हैं। बारिश इतनी तेज हो रही है कि अच्छे खासे घरों में सिलाप के साथ ही छतें भी टपकने लगी हैं। देहरादून में आप कितने भी कैमिकल छत पर लगा लो, एक साल बाद फिर से यही समस्या होने लगती है। ऐसे में देहरादून में लोग घरों में ऊपर टिन शेड डलवाने लगे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चट्टान के मलबे में दबकर दो श्रद्धालुओं की मौत
कर्णप्रयाग में गौचर के बीच चटवा पीपल के के पास पहाड़ी से मलबा आने से दो श्रद्धालु दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हैदराबाद निवासी ये दोनों बुलेट से बदरीनाथ यात्रा कर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान निर्मल शाही (36 वर्ष) पुत्र रामकृष्ण निवासी हैदराबाद व सत्य नारायणा (50 वर्ष) निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला रंग रेड हैदराबाद के रूप में हुई। बताया गया कि वे मोटरसाइकिल सवार किराए की बुलेट से यात्रा पर आए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बारिश से बुरा हाल
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटो में 115 के करीब सड़कें बंद हो गई हैं। बारिश के दौरान कई सड़कें जलमग्न हो रही हैं। भारी बारिश के चलते कुमाऊं के सभी छह जिलों में पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को भी छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, गढ़वाल में पौड़ी और रुद्रप्रयाग के स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी। बदरीनाथ हाईवे पर नाले उफान पर हैं, जिससे मार्ग बंद हो गया है और यात्रा बाधित हो गई है। बदरीनाथ हाईवे भनेरपानी, छिनका, पीपलकोटी, पागलनाला, पिनोला और कंचनगंगा में बंद है। सैकड़ों यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का हाल
राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकांश जिले में अब कुछ कुछ देर के अंतराल में बारिश हो रही है। कई बार जोरदार बारिश लोगों को डराने लगी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज शनिवार छह जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक राज्य के जिलों में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। इसके अगले दो दिन 12 जुलाई तक भी मौसम के इसी तरह के रहने का अनुमान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांच दिन का अलर्ट
छह और सात जुलाई को कुमाऊं के सभी जिलों के साथ ही गढ़वाल के कुछ जिलों में रेड अलर्ट है। वहीं, अन्य जिलों में ओरेंज अलर्ट है। इसके बाद भी आठ से 10 जुलाई तक राज्यभर में बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान कहीं कभी भारी बारिश, आकाशीय बिजली चकमने, पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन, नदी नालों का प्रवाह बढ़ने की चेतावनी दी गई है। ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
शनिवार छह जुलाई की पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे देहरादून का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। सात से 13 जुलाई तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 28, 28, 31, 31, 30, 29, 29 डिग्री रहने का अनुमान है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 24, 24, 26, 25, 24, 24, 24 डिग्री रह सकताहै। 13 जुलाई तक देहरादून में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।