उत्तराखंड में फिर शुरू हो रहा है बारिश और बर्फबारी का दौर, दो दिन यलो अलर्ट, जानिए आगामी चार दिन के मौसम का हाल
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने लगा है। सुबह और शाम के समय मैदानी क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर कोहरा छा रहा है। वहीं, पहाड़ों में पाला गिर रहा है। ऐसे में सर्दी में भी इजाफा होने लगा है।
राज्य मौसम विभाग ने आज 17 जनवरी को भी पर्वतीय जिलों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभवना जताई है। साथ ही हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा परेशान करेगा। आज और कल के लिए इन दो जिलों में शीत दिवस का अलर्ट भी जारी किया गया है।
18 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि पहाड़ों में पाला और मैदानों में कोहरा तंग करेगा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 18 जनवरी तक कम तापमान, सर्द हवा चलने से सर्दी बढ़ सकती है। कमजोर लोगों के साथ ही बच्चे, बीमार, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाएगी। ऐसे में यातायात संचालन को लेकर सावधानी की जरूरत है। विमानों की लैंडिंग और उड़ान को लेकर भी सतर्कता की जरूरत है।
19 से बारिश का दौर शुरू
19 जनवरी से बारिश का दौर शुरू होगा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 20 जनवरी को भी पर्वतीय क्षेत्र में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। 21 जनवरी को बारिश का क्रम जारी रहेगा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। साथ ही 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।