राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में दिया बयान, नोटिस भेजा दिल्ली पुलिस ने
कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर में दिए गए बयान पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया है। दिल्ली पुलिस के नोटिस में उन पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगी है, जिनके यौन उत्पीड़न की बात कही गई थी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लिया। इसके साथ ही राहुल गांधी को प्रश्नों की एक लिस्ट भी भेजी गई है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में एक बयान दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया और कहा कि मैं सांसद हूं तो मेरी पहली जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की है। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में महिलाओं को लेकर यह बयान दिया था। पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए प्रश्नावली की एक सूची भेजी है। नोटिस में पुलिस ने पीड़ितों के बारे में विवरण देने के लिए कहा है। पुलिस ने उनसे पीड़ितों का ब्योरा देने को कहा है ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में दिए गए एक बयान में कहा, ‘एक विशेष मामले में मेरी एक लड़की से बात हुई, उसके साथ बलात्कार हुआ था। मैंने उससे पूछा कि क्या हमें पुलिस को बुलाना चाहिए, उसने कहा कि पुलिस को मत बुलाओ नहीं तो लज्जित होना पड़ेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।