राहुल गांधी 16 दिसंबर आएंगे दून, भारत की पाक पर विजय के मौके पर रैली को करेंगे संबोधित
उत्तराखंड में भाजपा और आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार चुनाव प्रचार में तेजी के लिए दिल्ली से बड़े नेताओं को बुलाने के सिलसिले के बीच अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है।
उत्तराखंड में भाजपा और आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार चुनाव प्रचार में तेजी के लिए दिल्ली से बड़े नेताओं को बुलाने के सिलसिले के बीच अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस साल चार बार उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं। वहीं पीएम मोदी पिछले डेढ़ माह के भीतर दो बार उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं और कल उनकी दून में रैली है। इस तरह उनके तीन दौरे हो जाएंगे। यही नहीं, पीएम मोदी की 24 दिसंबर को कुमाऊं में रैली प्रस्तावित है। अब भाजपा को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने भी 16 दिसंबर को राहुल गांधी का देहरादून में कार्यक्रम तय किया है।उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 16 दिसंबर को देहरादून आएंगे। वे इस मौके पर बांग्लादेश निर्माण के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष में एक रैली को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि 1971 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत का पाकिस्तान से युद्ध हुआ था, जिसमें पाकिस्तान की करारी हार हुई थी। एक नए देश के रूप में बांग्लादेश का विश्व के मानचित्र पर हुआ था। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस की रैली को राहुल गांधी की ओर से संबोधित करना एक तरह से 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी का शंखनाद भी होगा।





