शायरी करने लगे हैं राहुल गांधी, आप भी पढ़िए कि क्या लिखा कांग्रेस नेता ने
इन दिनों कांग्रेस नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शायरी करने लगे हैं। उनकी शायरी किसान आंदोलन को लेकर है। वह हर दिन कोई न कोई ट्विट कर किसान आंदोलन को समर्थन करते हैं। वहीं, उनके ट्विट शायरी अंदाज में हैं। आज रविवार को उन्होंने ट्विटर में चार फोटो शेयर की। इसमें उन्होंने आंदोलन के दौरान घायल एक किसान की फोटो, भीड़ पर पानी की बौछार करती पुलिस, आंदोलन में भागीतारी करती महिलाएं और आंदोलनकारी किसानों की भीड़ की फोटो हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कविता पोस्ट की जो इस प्रकार है-
वीर तुम बढ़े चलो
धीर तुम बढ़े चलो
वॉटर गन की बौछार हो
या गीदड़ भभकी हज़ार हो
तुम निडर डरो नहीं
तुम निडर डटो वहीं
वीर तुम बढ़े चलो
अन्नदाता तुम बढ़े चलो!
यही नहीं, कि राहुल गांधी ने पहली बार शायराना अंदाज में किसानों के आंदोलन को लेकर ट्विट किया। इससे पहले भी वह 26 दिसंबर को इसी अंदाज में ट्विट कर चुके हैं। इस दिन उन्होंने दो पंक्तियों की शायरी लिखी। जो इस प्रकार है-
-मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है,
सरकार को सुनना पड़ेगा।
इससे पहले भी इसी अंदाज में उन्होंने 24 दिसंबर को भी ट्विट किया। इसमें उन्होंने लिखा-
‘लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में,
यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है…’
इसी दिन उन्होंने एक ट्विट और किया था। इसमें उन्होंने लिखा कि- भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं। इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।