राहुल गांधी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को दिया साफ संकेत, एक पद, एक व्यक्ति का किया समर्थन
71 वर्षीय अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए गांधी परिवार की पसंद माना जाता है, लेकिन वे राजस्थान में अपनी मुख्यमंत्री की भूमिका नहीं छोड़ना चाहते। अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें लगता है कि उनकी जगह सचिन पायलट ले लेंगे, जिनकी बगावत के कारण 2020 में उनकी सरकार लगभग गिरते-गिरते बची थी। कांग्रेस ने इस साल की शुरुआत में राजस्थान के उदयपुर में “एक आदमी, एक पद” नियम अपनाया था, जहां तीन दिवसीय बैठक में आंतरिक सुधारों और चुनावों पर चर्चा की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी के ये शब्द गहलोत के लिए एक झटके के समान ही हैं। जो लगातार संकेत दे रहे थे कि वे दो पदों पर रह सकते हैं। उन्होंने बुधवार को सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि इसका लक्ष्य नफरत और हिंसा कम करना है। गरीबी-अमीरी की खाई बेइंतहा बढ़ी है। हिंसा और सांप्रदायिकता पर हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है। ये यात्रा मेरी नहीं लोगों की है, मैं सिर्फ इस यात्रा का हिस्सा बना हूं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।