अब एक ओर परीक्षा के पेपर लीक होने की चर्चा, सरकार का दावा नहीं है कहीं भ्रष्टाचार
उत्तराखंड में एक और परीक्षा संदेह के घेरे में आ गई है। इस बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) की परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े के संकेत मिल रहे हैं। कुछ अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप पर संदेश मिले हैं।
पटवारी भर्ती हो या फिर फारेस्ट गार्ड भर्ती। इन सभी की परीक्षाओं पर सवाल उठे और विपक्ष ने घोटाले का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं, सरकार की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि प्रदेश में कहीं भी घोटाला नहीं हुआ है। यदि विभागों के घोटाले की बात करें तो एनएच घोटाला भी प्रदेश में सबसे बड़ा घोटाले के रूप में सामने आया। इसमें कई गिरफ्तारियां हुई। हाईकोर्ट तक मामला चल रहा है। हाल की में कुंभ के दौरान कोरोना टैस्टिंग घोटाले की भी जांच हो रही है। इसमें भी गिरफ्तारियां हो रही हैं। अब उत्तराखंड में एक और परीक्षा संदेह के घेरे में आ गई है। इस बार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) की परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े के संकेत मिल रहे हैं। कुछ अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप पर संदेश मिले हैं। इसमें संदेश भेजने वाले ने बताया है कि उसके पास परीक्षा के पेपर हैं। इसमें पेपर प्राप्त करने के लिए एक लिंक भी दिया गया है। संदेश कितने अभ्यर्थियों को भेजे गए, इसका पता नहीं चल पाया है।कुछ अभ्यर्थियों ने इस संबंध में आयोग में शिकायत की है। वहीं, आयोग मामले की जांच की बात कह रहा है। शिकायत मिलने पर एसटीएफ ने भी जांच शुरू कर दी है।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी के 63 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा आगामी 21 नवंबर को होनी है। अब परीक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कुछ अभ्यर्थियों को पिछले कई दिन से वाट्सएप पर अलग-अलग नंबर से संदेश मिल रहे हैं। इसमें पेपर लीक करने का दावा किया गया है। कहा गया है कि परीक्षा से तीन दिन पहले पेपर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके लिए 25 से 30 हजार रुपये की मांग की जा रही है।
वहीं, पेपर लेने के लिए लिंक भी दिया गया है, जिस पर पंजीकरण कराना है। लिंक से संदेह ये भी होता है कि यहीं से साइबर फ्राड से जुड़ा तो नहीं है। लिंक में क्लिक करने के बाद या कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद संबंधित व्यक्ति के बैंक अकाउंट से रकम चोरी भी हो सकती है। जांच में ही इसका पता चल सकता है कि क्या वाकई पेपर लीक हुआ या फिर साइबर ठगों का ये जाल है।
एसटीएफ अजय सिंह के मुताबिक एपीओ भर्ती की परीक्षा का पेपर पहले उपलब्ध करवाने की सूचना मिली है। कुछ व्यक्तियों ने इस तरह के संदेश आने की शिकायत की है। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। अभ्यर्थियों से भी अपील है कि वह किसी तरह के झांसे में न आएं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उकी ओर से आवेदकों को आगाह किया गया है कि वह किसी भी तरह के बहकावे में न आएं। आयोग निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए तत्पर है। इस मामले में जांच के लिए कमेटी तय कर दी गई है। फिलहाल आयोग के अध्यक्ष बाहर गए हुए हैं, दो-तीन में उनके लौटते ही जांच के आदेश कर दिए जांएगे।





