महिला के काम आई महिला हेल्प डेस्क, टैक्सी में छूटा गहनों से भरा पर्स मिला वापस

टैक्सी में सफर करने के बाद महिला को पता चला कि उसका पर्स वाहन में ही छूट गया है। इसमें उसके गहने, मोबाइल और नगदी थी। महिला हेल्प डेस्क ने तत्परता दिखाते हुए पर्स बरामद कर लिया।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित महिला हेल्प डेस्क में पूजा जोशी निवासी मुक्तेश्वर ने सूचना दर्ज कराई थी। बताया कि सात अप्रैल को वह अपने परिजनों के साथ नैनीताल से टैक्सी वाहन में हल्द्वानी के लिए आई थी। इस दौरान उनका पर्स उक्त टैक्सी वाहन में ही रह गया। इसमें उनके कीमती जेवर, मोबाइल फोन और नगद धनराशि थी।
इस पर महिला हेल्प डेस्क कर्मियों ने चीता मोबाइल के साथ महिला के परिजनों को साथ लेकर टैक्सी की तलाश की। ये वाहन रुद्रपुर की ओर चला गया था। पुलिस ने वाहन को तलाश कर लिया। वाहन से महिला का पर्स भी बरामद कर लिया गया। इसमें 80000 रुपये के कीमती गहने, 22000 रुपये का कीमती मोबाइल और 3000 की नगदी थी। जो सही सलामत महिला के सुपुर्द कर दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।