बोल रही कठपुतलीः बेरोजगार हैं भाई, बढ़ रही महंगाई, भैंस नहीं आई और घर में हो गई लड़ाई, देखें- मजेदार कहानी

इस कहानी में दो कठपुतलियों में आपसी संवाद को इस कहानी में बखूबी दर्शाया गया है। कहानी कहती है कि एक पुरुष बेरोजगारी से तंग आ गया। उसके आगे कोई चारा नहीं था कि वह क्या करे। तभी उसे याद आता है कि सरकार की लोन देने की योजना है। वह भी लोन लेना चाहता है। उसकी पत्नी कहती है कि लोन का क्या करोगे। इस पर वह कहता है कि भैंस पालूंगा। पत्नी का तर्क रहता है कि भैंस पालोगे तो दूध के लिए बर्तन भी ले आना। मेरी मां के यहां भी दूध पहुंचा दिया करना। इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो जाता है। पड़ोसी मौके पर आता है। दोनों को झगड़ते देखता है। वह भी कहता है कि तुम्हारी भैंस ने मेरे फूल खा लिए। बाद में पता चलता है कि भैंस तो आई ही नहीं, वो तो योजना बना रहे हैं। इसी तरह मजेदार बातों के साथ ही एक संदेश है कि फालतू की बातों में उलझकर अपना समय व्यर्थ ना करो। मूल विषयों से ध्यान ना भटकाओ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रामलाल कर रहे हैं नए प्रयोग
देहरादून के ठाकुरपुर निवासी रामलाल भट्ट 12 साल की उम्र के कठपुतली पर प्रयोग रहे हैं। करीब 40 साल से वह कठपुतली खुद बनाते हैं और नचाते हैं। स्कूलों में प्रोग्राम देते हैं। गांव में, संस्थाओं के लिए, युवाओं के लिए प्रोग्राम देते हैं। उनका कहना है कि कठपुतली शिक्षा में भी सहायक है। कठपुतलियों की मदद से किसी विषय को आसानी पढ़ाया जा सकता है। गणित जैसे मुश्किल विषय को भी खेल खेल में आसानी से समझाया जा सकता है। रामलाल ने पर्यावरण बचाने के लिए भी कठपुतली के माध्यम से कई प्रयोग किए। सोशल मीडिया का जमाना आया तो यू ट्यूब के माध्यम से भी कठपुतली नचा रहे हैं। कठपुतली के शो में कठपुतली नचाने के साथ ही बेजान कठपुतलियों को आवाज देना भी अहम काम है। अलग अलग कठपुतलियों को अलग अलग आवाज देना कोई आसान काम नहीं है। इस काम में रामलाल के साथ की दूसरी कलाकार धनवीरा देवी बखूबी करती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कलाकार का परिचय
देहरादून के ठाकुरपुर निवासी रामलाल भट्ट करीब चालीस साल के कठपुतलियों को लेकर प्रयोग कर रहे हैं। वह स्कूलों में शिक्षाप्रद वर्कशॉप भी आयोजित करते हैं। उनके पपेट शो में चार तरह की कठपुतलियों का इस्तेमाल होता है। इनमें वह धागेवाली पपेट, रॉड पपेट, मोपेड पपेट और दस्ताना पपेट के जरिये अपना शो करते हैं। यदि किसी को स्कूलों या संस्थानों में पपेट शो या वर्कशाप करानी हो तो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र—9412318880, 7017507160

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।