पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी गिरफ्तार, जेल में काटेंगे दो साल की सजा, नवजोत सिंह सिद्धू भी हैं उसी जेल में
मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी को पंजाब पुलिस ने मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। पंजाब की पटियाला सेशन कोर्ट ने मानव तस्करी यानी कबूतरबाजी के मामले में उनकी कैद की सजा को बरकरार रखा है।
बता दें कि दलेर मेहंदी को 16.03.18 को जेएमआईसी पटियाला द्वारा दो साल की सजा दी गई थी। सदर पटियाला थाने में एफआईआर संख्या 498 दिनांक 27/08/03 यू/एस 406, 420, 120बी, 465, 468, 471 आईपीसी और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम में, एचएस ग्रेवाल की अदालत ने अपील के खिलाफ आरोपी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल के लिए दंडित किया है।
गायक दलेर मेहंदी को 2003 के कबूतरबाजी मामले में पंजाब की पटियाला कोर्ट ने दोषी पाया था। उनको दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन अदालत ने उनको जमानत भी दे दी थी। दलेर मेहंदी ने सजा के फैसले को लेकर पटियाला सेशन कोर्ट में याचिका डाली थी। इस मामले पर सुनवाई कर रहे एडिशनल सेशन जज एचएस ग्रेवाल ने सिंगर की याचिका को खारिज कर दिया और उनकी मुसीबत कम न हो सकी। इस फैसले के बाद सिंगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ये है प्रकरण
दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप था कि प्रशासन को धोखे में रखकर कुछ लोगों को अपनी टीम के साथ विदेश ले गए थे। इसके लिए उन्होंने काफी रकम भी वसूली थी। वह 1998 और 1999 में दो बार अमेरिका गए थे। इस दौरान वो 10 लोगों को अमेरिका ले गए थे और वहीं छोड़ दिया। इसमें वह एक बार एक अभिनेत्री के साथ गए थे और उनके साथ तीन लड़कियां भी गई थीं। जो वहीं रुक गईं। इसके बाद 1999 में दोनों भाई अमेरिका गए और वहां तीन लड़कों को छोड़ आए थे।
इस शख्स ने कराया था दलेर मेंहदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पहला मामला साल 2003 में बख्शीश सिंह नाम के एक शख्स ने दलेर मेंहदी के खिलाफ दर्ज करवाया था। उनपर आरोप लगाया कि वह विदेश में शो के लिए जाते वक्त अवैध तरीके से 10 लोगों को अपने साथ अमेरिका ले गए। पहले तो सिंगर ने उन लोगों को अपनी टीम का हिस्सा बताया और फिर ये मामला लगातार बढ़ता चला गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।