राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एम्स में निकाली जनजागरुकता रैली, 50 ने किया रक्तदान, दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

रैली में चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल, प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता, प्रो. राजेन्द्र सिंह, रक्ताधान चिकित्सा एवं रक्तकोष विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गीता नेगी,ब्लड बैंक के सहायक आचार्य डाक्टर दलजीत कौर, सहायक आचार्य डा. आशीष जैन, डा.गरिमा, डा.प्रदीप, डा.जिक्रा, डा. प्रियंका, डा.दीक्षा, डा.छांची, डा. जूही, डाक्टर वैदेही, दिनेश सेमवाल, ओमप्रकाश नेगी, मोहन भट्ट, विनोद थपलियाल आदि मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, ब्लड बैंक एवं नर्सिंग संगठन एनपीडीए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संजीव एवं दिनेश लौहार की अगुवाई में एनपीडीए संगठन के स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता व नगर निगम पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट को 100वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए संस्थान की ओर से सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विभागाध्यक्षा प्रो. गीता नेगी ने जन समुदाय को स्वैछिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कहा कि रक्तदान से हम जरुरतमंद व्यक्ति को जीवनदान दे सकते हैं। इस अवसर पर मनोज कंडवाल, विजय, रोहित,शिव, मनोज बिष्ट, वरुण, दीपेंद्र, रवनीत, सरला, सपना, अंकित, दीपा, उषा, रोशन, आकांक्षा, राहुल, हिमांशु, रणधीर आदि मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो दिवसीय रेडियालॉजी कार्यशाला शुरू
इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए), उत्तराखंड स्टेट चैप्टर एवं एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला विधिवत शुरू हो गई। इसमें देशभर से डेढ़ सौ से अधिक रेडियोलॉजिस्ट प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को रेडियालॉजी व भ्रूण जांच कानून से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शनिवार को मुख्यअतिथि एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह ने आईआरआईए की कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रेडियोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के आदान प्रदान के लिए आईआरआईए द्वारा कार्यशाला के आयोजन की सराहना की। कहा कि इस तरह के ज्ञानवर्धक व नवीनतम तकनीकि पहलुओं से जुड़े कार्यक्रम नियमितरूप से किए जाने चाहिंए। उन्होंने कहा कि इस तकनीकि का सदुयोग व दुरुपयोग दोनों हो सकते हैं, उन्होंने देशभर से जुटे रेडियोलॉजिस्ट्स से तकनीकि के दुरुपयोग को रोकने की अपील भी की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान आईआरआईए के प्रेसिटेंड डा. वीके शर्मा ने कार्यशाला में शिरकत कर रहे प्रतिभागियों का स्वागत किया व कई अन्य बिंदुओं से अवगत कराया। एम्स के रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष ब्रिगेडियर प्रो. सुधीर सक्सैना ने कार्यशाला से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। बैंगलौर से आए वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डा. श्रीकृष्णा ने प्रतिभागियों को अल्ट्रासाउंड के माध्यम से भ्रूण की विभिन्न विकृतियों की जानकारी के तौर तरीके बताए। साथ ही उन्हें फीटल ईको की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इसके अलावा डा. श्रीकृष्णा ने मांसपेशियों से जुड़ी विभिन्न तरह की बीमारियों की अल्ट्रासाउंड से जांच के बिंदुओं पर चर्चा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला में देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज उप्रैती, एसीएमओ डा. दिनेश चौहान व पीएनडीटी को- ऑर्डिनेटर ममता बहुगुणा ने भ्रूण लिंग जांच संबंधी पीएनबीटी कानून की विस्तृत जानकारियां दी। कार्यशाला में देशभर से 150 से अधिक रेडियोलॉजिस्ट प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर एम्स की डीन प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, एमएस प्रो. संजीव मित्तल, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. सुधीर सक्सैना व डा. वीके शर्मा, को-आर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डा. राजीव आजाद, आयोजन सचिव डा. सोनल सरन, डा. राजेंद्र गर्ग, डा. उदित चौहान के अलावा डा. शालिनी सूरी समेत कई फैकल्टी सदस्य मौजूद थे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।