Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 30, 2024

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की प्रांतीय बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा, देहरादून में होगा अधिवेशन

1 min read

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की प्रान्तीय कार्यकारिणी की एक अहम बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे ने बैठक की अध्यक्षता की और संचालन प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने किया। संघ के देहरादून में मौजूद पदाधिकारी बैठक में आफलाइन माध्यम से और अन्य जनपदों में मौजूद परिषद के प्रान्तीय एवं जिला पदाधिकारियों सहित, घटक संघों के पदाधिकारी आनलाइन माध्यम से बैठक से जुड़े। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक की जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रान्तीय अधिवेशन आगामी नगर निकाय चुनाव से पूर्व कराए जाने को लेकर विचार किया जाना था। परिषद के प्रदेश महामंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष की परिषद एवं घटक संघ के पदाधिकारियों के समक्ष परिषद के 21 सूत्रीय मांगपत्र पर शासन स्तर पर हो रही कार्यवाही की जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने परिषद के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कार्मिकों की मांगों को पूर्ण कराने की प्रशंसा की। साथ ही उम्मीद जताई गई कि परिषद के कुशल नेतृत्व में कार्मिकों को जल्द से जल्द परिषद की प्रमुख मांग 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पूर्व की भांति पदोन्नत ग्रेड वेतन, शिथिलीकरण के लाभ सहित अन्य सभी मांगों पर यथाशीघ्र शासनादेश जारी होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में घटक संघों एवं परिषद के पदाधिकारियों द्वारा विभागीय समस्याओं सहित, स्थानान्तरण एक्ट से जुड़ी कई समस्याओं से केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत कराया। मांग की गई कि परिषद के कुशल नेतृत्व में ही सभी समस्याओं का निराकरण हो सकता है। घटक संघ कंधे से कंधा मिलाकर परिषद का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने घोषणा की कि जल्द ही प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पूर्व समस्त घटक संघों के सहयोग से परिषद का भव्य अधिवेशन देहरादून में आयोजित होने जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यों को अवगत कराया कि एलटीसी में हवाई यात्रा का लाभ, वाहन भत्ते के दरों में परिवर्तन का लाभ, 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ जल्द मिलने जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड में ओपीडी का प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्री स्तर पर लंबित है। इसके अतिरिक्त संघ की बहुप्रतीक्षित मांग 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पूर्व की भांति पदोन्नत ग्रेड वेतन को लेकर भी परिषद जल्द ही कार्मिकों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा। ऐसा परिषद को पूर्ण विश्वास है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री के अतिरिक्त परिषद के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश कांडपाल, प्रदेश संप्रेक्षक रमेश कनवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द्र चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मोहन तिवारी, कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष के एस सामन्त, मण्डल सचिव शशिवर्धन अधिकारी, गढवाल मंडल अध्यक्ष हर्षमोहन नेगी, जिलाध्यक्ष देहरादून गुड्डी मटूड़ा, जिलाध्यक्ष नैनीताल असलम अली, जिलाध्यक्ष स्वतंत्र शाखा हल्द्वानीं चन्द्रशेखर सनवाल, जिलाध्यक्ष ऊधम सिंह नगर रविन्द्र कुमार, जिलामंत्री चम्पावत फर्त्याल, जिलाध्यक्ष बागेश्वर नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष टिहरी सेमल्टी,जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी प्रकाश पंवार, अल्मोड़ा के एन काण्डपाल,पिथौरागढ प्रदीप भट्ट, चमोली मोहन जोशी घटक संघों से शुभम आर्या, रेखा भण्डारी, अंजू बड़ोला, एस के नय्यर, अशोक शर्मा, सहदेव पुंडीर, , के एस चौहान, राजा जोशी, प्रेम कुमार, ए पी मौर्य, ओ पी भट्ट, लक्ष्मण रावत, तनवीर असगर, संदीप पांडे, सन्तन बिष्ट, अरविन्द चौहान, अनुराग नौटियाल, सुनील देवली, सतपाल सैनी, विमल कुशवाहा, के एस चौहान परिषद के सलाहकार जे पी चाहर ने भी अपने विचार रखे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *