मदरसा शिक्षकों को हटाने का विरोध, सीटू ने किया डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
देहरादून में मदरसा शिक्षकों और कर्मचारियों को हटाने के विरोध में सीआइटीयू के कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक मदरसा इस्लामिक जूनियर हाई स्कूल ढाकी सहसपुर में कार्यरत अध्यापकों व कर्मचारियों को अवैधानिक ढंग से हटा दिया गया है। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर वर्मा ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में अवगत कराया गया कि प्रबंधन का कार्य भी सभी कर्मचारियों और शिक्षकों से लिया जाता है। वर्ष 2020 तक का भुगतान भी उन्हें नहीं किया गया है। अब पांच अगस्त को सभी 11 शिक्षकों और कर्मचारियों को हटा दिया गया है। इसके खिलाफ मदरसा के सामने प्रदर्शन व धरना दिया जा रहा है। जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन में सीआइटीयू के जिला महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, मौलाना मु अब्बास, हसमुद्दीन, गुलफाम अहमद, माशूक अली, आशिक इलाही, शफाअत अली, तनवीर आलम, अकरम अली, फिरोज अहमद, अनीस अहमद, दिलशाद अहमद आदि शामिल थे।





