Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 6, 2025

आईएसबीटी में बस में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध, जनसंगठनों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आईएसबीटी में बस के भीतर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में हर दिन विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में विभिन्न दलों और जनसंगठनों ने संयुक्त रूप से आईएसबीटी के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी उत्तराखंड, जीएम देहरादून को तहसीलदार सदर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किए। वहीं, देहरादून महानगर कांग्रेस के तत्वावधान में आईएसबीटी में घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जनसंगठनों ने संयुक्त प्रदर्शन के दौरान आईएसबीटी में सामूहिक दुष्कर्म की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। साथ ही दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की मांग की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कई महीनों से असमाजिक तत्वों, अपराधियों का अड्ढा बना हुआ है। बस अड्ढे की व्यवस्था एमडीडीए, रोड़वेज प्रशासन के साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी आईएसबीटी पुलिस चौकी के पास है। इसके बावजूद अपराधी बेखौफ हैं। वक्ताओं ने कहा कि संविदा पर चल रही बसों के मालिकों, चालक, परिचालकों की पृष्ठभूमि को भी नहीं खंगाला गया। परिणामस्वरूप परिवहन क्षेत्र में माफियाओं का बोलबाला बना हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

की गई ये मांग
1-राजधानी देहरादून में बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक किया जाए। इसके लिए पुलिस विभाग में समुचित बदलाव किया जाए।
2-आईसीबीटी बलात्कार के दोषियों को जल्द जल्द कड़ी सजा दी जाए।
3-आईएसबीटी में अव्यवस्थाओं के दोषी अधिकारियों, एमडीडीए प्रशासन, आईएसबीटी पुलिस चौकी के खिलाफ भी कार्रवाई हो।
4-आईएसबीटी को सुरक्षित बस अड्डा बनाने के लिए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाये। असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखकर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
5-संदिग्ध सभी बस मालिकों, चालकों, परिचालकों तथा बस अड्ढे के आसपास रह रहे व्यक्तियों की जांच की जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

प्रदर्शन में ये रहे शामिल
प्रदर्शनकारियों में महिला मंच से कमला पंत, जनवादी महिला सभा से इंदु नौडियाल, महिला समिति की प्रांतीय सचिव दमयंती नेगी, माकपा के जिला सचिव अनंत आकाश, एसएफआई के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा, आरयूपी से नवनीत गुसाईं, पत्रकार त्रिलोचन भट्ट, नुरैशा अंसारी, शैलेन्द्र परमार, दयाकृष्ण पाठक, सीपीआई (एमएल) से इन्देश मैखुरी, सीपीएम से विजय भट्ट, जगमोहन मेंदीरत्ता, उमा नौडियाल, निर्मला बिष्ट आदि शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

महानगर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
आईएसबीटी में बस के भीतर किशोरी से सामूहिक बलात्कार के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में आईएसबीटी में कैंडल मार्च निकाला। आईएसबीटी गेट से कैंडल मार्च शुरू करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर डॉ. गोगी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बस में किशोरी से सामूहिक बलात्कार के अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में देरी की गई है। गोगी ने कहा कि रोड़वेज पर लोगों का भरोसा हुआ करता था। लोग अपने बच्चों, प्रियजनों को जानबूझकर अन्य बसों की अपेक्षा रोडवेज में यात्रा करने को कहते रहे हैं। ताकि उनका सफर सुरक्षित रहे। भाजपा सरकार ने एक तो रोडवेज का भी काफी हद तक निजीकरण कर दिया है, दूसरे इसमें अनुबंध पर कई कर्मचारियों से बिना वेरिफिकेशन कराए काम लिया जा रहा है। जो रोडवेज प्रबंधन और सरकार की साफ साफ विफलता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री बस रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ़्त सफर की रवायती घोषणा कर देते हैं, लेकिन ये तो देखें कि बसें उपलब्ध भी है या नहीं। लोगों को सीट भी मिल पा रही है या नहीं। सबसे महत्वपूर्ण कि बहनें इन बसों में सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच पा रही हैं या नहीं। भाजपा सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। उपस्थित नेताओं ने एक सुर से कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित किशोरी को न्याय न मिलने तक मामले को उठाते रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

इस दौरान प्रदर्शन में मुख्य रूप से उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, महानगर महिला अध्यक्ष उर्मिला थापा, अभिनव थापर, नवीन जोशी, धर्मपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद वसीम, पूर्व पार्षदों में मुकीम अहमद, इतात खान, आबिद अली के साथ ही ललित भद्री, अलोक महता, अनिल शर्मा, सहजाद अंसारी, रईस अहमद, तौफीक खान, जाहिद अंसारी, मोहम्मद फारुख, सईद जमाल, नूर हसन, पीयूष गॉड, मनमोहन शर्मा, सलमान अहमद, तनवीर खान, फैसल, रियासत अली, सुभाष धीमान आदि शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये है घटनाक्रम
पीड़ित किशोरी पंजाब से दिल्ली आई और फिर मुरादाबाद के रास्ते 13 अगस्त की रात देहरादून पहुंची। जैसे ही किशोरी देहरादून आईएसबीटी पहुंची तो उसकी मानसिक हालत को देखते हुए कुछ अज्ञात आरोपियों ने कथित तौर पर उसके साथ बस में ही दुष्कर्म किया। उसके बाद मौके से फरार हो गए। किशोरी को घटना के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) ने रेस्क्यू किया। कमेटी के सदस्यों ने जब किशोरी की काउंसिलिंग की, तब उन्हें इस घटना का पता चला। इसके बाद उन्होंने शनिवार देर रात पुलिस को इसकी सूचना दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पांच आरोपी गिरफ्तार
किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से तीन ड्राइवर हैं, एक हेल्पर है और एक रोडवेज का कैशियर है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने दावा किया था कि इन सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में धर्मेंद्र कुमार उम्र 32 बुग्गावाला हरिद्वार, देवेंद्रकुमार उम्र 52 वर्ष भगवानपुर हरिद्वार, रवि कुमार उम्र 34 वर्ष नवाबगंज फरुखाबाद, राजपाल उम्र 57 वर्ष बुग्गावाला हरिद्वार, राजेश कुमार उम्र 38 वर्ष माजरा देहरादून निवासी हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page