हल्द्वानी में सीएम धामी का विरोध, गौला संघर्ष समिति और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, कई गिरफ्तार
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सीवेज ट्रीटमेंट, लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया। सीएम के काले झंडे दिखाने के दौरान पुलिस भी हरकत में आई और यूथ कांग्रेस नेता हेमन्त साहू सहित कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। प्रदर्शनकारी अंकिता हत्याकांड और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकरियों की पुलिस से झड़प भी हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शनकारियों में गौला संघर्ष समिति के नेता भी शामिल थे। काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे समिति नेता पम्मी सैफी समेत 50-60 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि गोला खनन संघर्ष समिति 108 क्विंटल से अधिक वाहन की निकासी पर प्रतिबंध की व्यवस्था खत्म किए जाने का विरोध कर रही है। पहले गोला नदी में 108 क्विंटल खनिज से अधिक निकाले जाने पर संबंधित डंपर को एक दिन के लिए खनन से रोक दिया जाता था। बीते दिनों शासन ने यह व्यवस्था खत्म कर दी है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



