उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर समिट को लेकर तीन शहरों में होने वाले रोड शो के लिए तीन मंत्रियों के कार्यक्रम तय

दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर समिट को लेकर प्रदेश सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है। इसके लिए सीएम धामी विदेशों का दौरा कर चुके हैं। वहां, उन्होंने इंवेस्टरों के साथ बैठकें की। रोड शो किए। साथ ही उन्हें उत्तराखंड में निवेश का न्योता दिया। इसी कड़ी में देश के अलग अलग हिस्सों में रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। आज सचिवालय में आयोजित बैठक में इनवेस्टर समिट की तैयारियों को लेकर विभिन्न शहरों में होने वाले घरेलू रोड शो के लिए तीन मंत्रियों के नाम तय किए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विभागीय अधिकारियों ने ब्रीफिंग दी कि माह दिसम्बर में आयोजित समिट की तैयारियों के क्रम में 26 अक्टूबर को चेन्नई में रोड शो किया जाएगा। इसमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज शामिल होंगे। 28 अक्टूबर को मुंबई में रोड शो में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शिरकत करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वही, 1 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले रोड शो में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शिरकत करेंगे। ब्रीफिंग के दौरान सचिव मुख्यमंत्री मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, सचिव नियोजन वीवीआरसी पुरुषोत्तम आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।