प्रियंका गांधी ने जताई नाराजगी, साथ ही मतदाताओं से किए सवाल-कब तक धर्म-जाति के जाल में फंसे रहोगे
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी विधान सभा चुनावों के बीच मतदाताओं से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि वो वोटरों से नाराज हैं। क्योंकि वोटर जाति-धर्म में बंटे हुए हैं और नेता उसका फायदा उठा रहे हैं। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई कि आप मुश्किलों में हो और वो इस पर बात भी नहीं करते।कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई कि 70 लाख नौकरी देने का वादा किया और कोई रोजगार नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई कि वो खुले पशुओं की समस्या पर कुछ नहीं कहते, और कुछ नहीं करते। वो चाहते तो पांच मिनट में हेलीकॉप्टर से उस समस्या का जायजा ले सकते थे।
अमेठी की एक जनसभा में प्रियंका ने कहा कि-नाराज हूं मैं आपसे। शिकायत है मेरी आपसे। क्योंकि आपने इन नेताओं को हिम्मत दी। आप धर्म-जाति के जाल में फंसे हुए हो। जब तक जाल में फंसे रहोगे। तब तक प्रधानमंत्री, सीएम, तमाम मंत्री यूं ही धर्म-जाति की बात करेंगे। कोई विकास की बात नहीं करेगा।
नाराज हूं मैं आपसे, शिकायत है मेरी आपसे, क्योंकि आपने इन नेताओं को हिम्मत दी।
आप धर्म-जाति के जाल में फंसे हुए हो
जब तक जाल में फंसे रहोगे। तब तक प्रधानमंत्री, सीएम, तमाम मंत्री यूं ही धर्म-जाति की बात करेंगे, कोई विकास की बात नहीं करेगा: @priyankagandhi pic.twitter.com/Duh3ZDJ8Wt
— Srinivas BV (@srinivasiyc) February 26, 2022
उत्तर प्रदेश में चार चरणों का विधान सभा चुनाव हो चुका है, जबकि पांचवें चरण में रविवार 27 फरवरी को मतदान होना है। इस बार के चुनाव में खुले पशुओं का आतंक एक चुनावी मुद्दा बन गया है। इसके अलावा बेरोजगारी, सरकारी नौकरियों में भर्ती, नि:शुल्क राशन, पुरानी पेंशन और महंगाई समेत तमाम मुद्दे भी हावी हैं। राज्य में कुल सात चरणों में चुनाव होने हैं। छठा और सातवां चरण 3 और 7 मार्च को होंगे। 10 मार्च को यूपी सहित अन्य राज्यों में भी हुए चुनाव के मतों की गिनती होगी।




