निजी अस्पताल सीधे नहीं खरीद पाएंगे कोरोना की वैक्सीन, खरीद का फार्मूला तय, केंद्र ने जारी की एसओपी
अब निजी अस्पताल कोरोना की वैक्सीन सीधे नहीं खरीद पाएंगे। केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन खरीदने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/06/टीकाकरणयुवा-4.png)
ये है फार्मूला
अब वैक्सीन के आवंटन का फॉर्मूला जारी करते हुए केंद्र ने आदेश जारी किया है। इस फार्मूले के अनुसार अस्पताल ने एक हफ्ते में जितना टीकाकरण किया है, उससे उसका रोजाना का औसत निकालकर उसको टीके का आवंटन किया जाएगा। जितनी संख्या आएगी उससे अधिकतम दुगना टीके ही प्राइवेट अस्पताल खरीद सकते हैं। पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी। जो पहली बार अस्पताल टीके के अभियान में शामिल हो रहे हैं, उन्हें अस्पताल में मौजूद बिस्तर के आधार पर टीके का आवंटन होगा। सरकार अब प्राइवेट अस्पतालों को उनकी क्षमता के अनुरुप टीका देगी।
जून में में तेज हुई टीकाकरण की रफ्तार
जून महीने में टीकाकरण की रफ्तार में तेजी देखी गई। एक जून से 27 जून तक देश में करीब 10.8 करोड़ खुराकें लोगों को दी गईं। औसतन एक दिन में करीब 40 लाख खुराकें लगीं। हालांकि सरकार प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य साध कर चल रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।