निजी कॉलेज एसोसिएशन प्रतिनिधियों की श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ बैठक, गिनाई समस्याएं, मिला ये आश्वासन
उत्तराखंड में निजी कॉलेज एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव के साथ बैठक की। इस दौरान कॉलेजों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर पर विस्तार से चर्चा की गई। एसोसिएशन की ओर से बाद में कहा गया कि बैठक में सकारात्मक वार्ता हुई। साथ ही कुलपति ने समस्याओं के समाधान के हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की विभिन्न समस्याओं पर 22 जनवरी को बैठक हुई थी। इसमें निर्णय लिया गया था कि विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न मुद्दों पर विश्वविद्यालय से वार्ता की जाएगी। उसी के आलोक में आज एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल और श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके जोशी और कुलसचिव डॉ दिनेश चंद्र के साथ कुलपति कार्यालय में वार्ता हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि बैठक में कुलपति को कॉलेजों से संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया गया। इनमें प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कॉलेजों को पिछले सत्रो के संबद्धता विस्तारण शुल्क के अवशेष के पत्र भेजे जाने पर आपत्ति प्रकट की गई। बताया गया की संबद्धता विस्तारण शुल्क जमा करने के बाद ही कॉलेजों का विश्वविद्यालय टीम की ओर से निरीक्षण किया गया। इसके बाद कॉलेज में प्रवेशित छात्रों की परीक्षाएं करवाई गई। ऐसे में अवशेष शुल्क का कोई औचित्य नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति ने कहा कि उक्त अवशेष महालेखाकार के ऑडिट के कारण निकल कर आया है। इस संबंध में शासन को प्रत्यावेदन भेज कर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया जाएगा। कुलपति को अवगत कराया गया कि विभिन्न कॉलेजों की विश्वविद्यालय के निरीक्षण टीम की ओर से निरीक्षण करने के बाद भी कई वर्षों की संबद्धता विस्तारण के पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं। इसके कारण कॉलेज नैक एक्रीडिटेशन के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं और छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। इस मामले में कुलपति ने आश्वासन दिया कि पूर्व वर्षों की संबद्धता विस्तारण की कार्रवाई शीघ्र कार्रवाई जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में मांग रखी गई कि पांच वर्ष पुराने कॉलेजों की स्थाई संबद्धता की जाए। अन्य कॉलेजों को प्रत्येक वर्ष के स्थान पर कोर्स की अवधि के लिए सम्बद्धता विस्तारित की जाए। कुलपति ने इस संबंध में शासनादेश के अनुरूप नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में यह भी प्रस्ताव किया गया कि कॉलेजों में नई एजुकेशन पॉलिसी की व्यवस्था एवं यूजीसी के नियम अनुसार वर्ष में दो बार छात्रों के प्रवेश की व्यवस्था की जाए। इसके लिए कुलपति महोदय ने इस प्रकरण को एग्जीक्यूटिव काउंसिल में रखने का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान एसोसिएशन की ओर से कुलपति को मांग पत्र भी सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल, सचिव निशांत थपलियाल, ललित जोशी, सन्दीप चौधरी, अजय जसोला, जलज गॉड, अनिल तोमर शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



