उत्तराखंड के प्रिंस विपिन टीटीएफआइ में कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित, फेडरेशन में उत्तराखंड को मिली पहली बार तवज्जो
टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के पंचकुला (हरियाणा) में हुए चुनाव में उत्तराखंड के प्रिंस विपन को कार्यकारिणी सदस्य (Member Executive) निर्वाचित किया गया।
भारत में टेबल टेनिस को संचालित करने वाली टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया में उत्तराखंड को पहली बार तवज्जो मिली है। फेडरेशन के पंचकुला (हरियाणा) में हुए चुनाव में उत्तराखंड के प्रिंस विपन को कार्यकारिणी सदस्य (Member Executive) निर्वाचित किया गया। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार दूसरी बार फेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए। लखनऊ के अरुण बनर्जी को एमपी सिंह के स्थान पर नया महासचिव चुना गया।
पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई। सुप्रीम कोर्ट की संस्तुतियों और केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक एमपी सिंह को हटना ही था। उनकी जगह उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव और फेडरेशन में कोषाध्यक्ष अरुण बनर्जी को सर्व सम्मति से महासचिव चुन लिया गया। दुष्यंत का अभी एक कार्यकाल बचा हुआ था। इसलिए उनको फिर से अध्यक्ष चुने जाने में कोई बाधा नहीं थी।
उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ के सचिव प्रिंस विपन को उनके योगदानों को देखते हुए टीम फेडरेशन में जगह दी गई। राज्य के लिए ये अभूतपूर्व मौका था। इससे पहले फेडरेशन में पिछले 20 सालों से उत्तराखंड से कोई प्रतिनिधि कभी नहीं रहा। चुनाव के दौरान खुद भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा भी मौजूद थे। फेडरेशन के सलाहकार और पूर्व महासचिव धनराज चौधरी ने इस मौके पर फेडरेशन तथा टेबल टेनिस खिलाड़ियों की हालिया उपलब्धियों का जिक्र किया। साथ ही एमपी सिंह के योगदान की सराहना की। नई टीम को शुभकामनाएँ दीं। चुनाव के बाद दुष्यंत और बत्रा सभी राज्यों के टेबल टेनिस संघों के अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधियों से उनकी मेज पर जा के मिले।
प्रिंस के फेडरेशन में चुने जाने पर उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष चेतन गुरुंग, चेयरमैन अशोक वासू, उपाध्यक्ष अभया वासू तथा अंतर्राष्ट्रीय टीटी अंपायर बृजेश-संघ के अन्य पदाधिकारियों ने खुशी प्रकट करते हुए उनको बधाई दी। प्रिंस ने अपने निर्वाचन के लिए दुष्यंत-धनराज-एमपी और अरुण बनर्जी के साथ ही उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ का भी आभार प्रकट किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।