Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 20, 2024

‘ए’ को चुभाओ सुई, दर्द से ‘बी’ करती है ऊई, क्या है ये रिश्ता क्या

‘ए’ को यदि सुई चुभाओगे तो दर्द से ‘बी’ छटपटाने लगती है। फिर बी की दर्द की छटपटाहट में ऊई की आवाज निकलती है। उत्तराखंड कांग्रेस की मुक्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौना का तो यही मानना है। उन्होंने कहा कि अडानी पर रूपी ए पर जितने भी वार करो तो दर्द बी यानि की बीजेपी के लोग छटपटाने लगते हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर दोनों के बीच रिश्ता क्या कहलाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गौतम अडानी व सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर दिए गए उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी के बयान गरिमा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आखिर क्या बात है की आरोप गौतम अडानी पर लगाए जा रहे हैं और दर्द भाजपाइयों को उठ रहा है? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दसौनी ने कहा कि गौतम अडानी की वजह से देश की छवि को बड़ा नुकसान पहुंचा है। विदेशी धरती पर देश के सम्मान को ठेस पहुंची है। गौतम अडानी का आज देश के लगभग सभी कारोबार पर एकाधिकार है। चाहे वह कृषि हो, खाद्यान्न हो, सीमेंट हो या रिन्यूएबल एनर्जी का क्षेत्र हो। बंदरगाह हों या हवाई अड्डे। सभी गौतम अडानी और उसके सहयोगियों के हवाले कर दिए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अडानी के खिलाफ वारंट जारी किया। न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया है। आरोप है कि इन्होंने भारत में एक सोलर एनर्जी का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए सरकारी अफसरों को 26.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत ऑफर की थी। इन ठेके के लिए अमेरिकी इन्वेस्टर्स का पैसा लगा था। आरोप है कि रिश्वत देने की बात अमेरिकी इन्वेस्टर्स से छिपाई गई। उनसे भारत में बिजली के प्रोजेक्ट पर पैसा लगाने के लिए निवेश कराया गया, लेकिन बड़ी राशि रिश्वत में दे दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दसौनी ने कहा कि हैरत की बात यह है कि आरोप अदानी पर लग रहे हैं और उन आरोपों का बचाव भाजपा के प्रवक्ता कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि यदि अडानी की जांच होगी तो उसके तार किसके साथ जुड़ेंगे। ऐसे में भाजपाई सफेदपोशों के गिरेबान तक भी उसकी आंच पहुंचना निश्चित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दसौनी ने कहा कि 2014 से पहले जो गौतम अडानी विश्व के अमीर आदमियों की सूची में 609 नंबर के पायदान पर था। वह अचानक भाजपा के संरक्षण में विश्व का दूसरे नंबर का अमीर आदमी कैसे बन जाता है। हालांकि, जब घोटाले खुलते गए तो अडानी की रैंकिंग भी घटती चली गई। गरिमा ने कहा कि भाजपा राज में अमीर और अमीर होता चला जा रहा है, गरीब और गरीब। क्योंकि भाजपा सरकार की नीतियां पूंजीपतियों को केंद्र में रखकर बनाई जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी देश के हर व्यापारी के बचाव में इसी तरह प्रेस विज्ञप्तियां जारी करते हैं, जैसे दिल्ली से देहरादून तक गौतम अडानी के बचाव में कर रहे हैं? गरिमा ने कहा कि गौतम अडानी पर यह पहली बार नहीं है कि गंभीर आरोप लगे हो, परंतु केंद्र में बैठी सरकार गौतम अडानी के ऊपर किसी भी मामले में कोई जांच नहीं करती। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसी वजह से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मुख्य विपक्षी दल होने के नाते सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। साथ ही गौतम अडानी के खिलाफ देश के आत्म सम्मान को चोट पहुंचाने और कोयला खरीद मामले में भ्रष्टाचार करने पर जांच बैठाने की मांग को लेकर राजभवन घेराव किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा मीडिया प्रभारी का बयान बताता है कि आखिर गौतम अडानी के साथ भाजपा का क्या रिश्ता है और वह अडानी को बचाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page