कोटद्वार में होगा प्रवासी रिखणीखाल सम्मेलन, विभिन्न क्षेत्रों की विधाओं को किया जाएगा सम्मानित
प्रवासी रिखणीखाल सम्मेलन का आयोजन चार जून को कोटद्वार में होगा। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। पौड़ी जिले के रिखणीखाल क्षेत्र के लोगों के इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों के साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। ये सम्मेलन पार्थ वैडिग प्वाइंट, निम्बूचौड कोटद्वार में किया जाना निश्चित हुआ है। रिखणीखाल उत्तराखंड के पौड़ी जिले में है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सम्मेलन में शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासनिक क्षेत्र, कला, साहित्य, आध्यात्मिक, शिक्षक, गौरव सेनानी ( वीरांगना), पत्रकार, सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा, स्वरोजगार, खेल आदि क्षेत्र में उत्तम कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाना है। इस सम्मेलन का उद्देश्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला, बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरानी रीति-रिवाज को पुनर्जीवित करना, उभरते युवाओं व महिलाओं को उचित मंच देना भी है। साथ ही रिखणीखाल का पहाड़ी भोजन, ढोल, दमाऊ, मशकबीन, पारस्परिक मेल मिलाप, सामाजिक सौहार्द, एक दूसरे का परिचय आदि भी सम्मेलन में नजर आएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही रिखणीखाल की संस्कृति, विरासत, कला, परिधान, आभूषण, वेष भूषा, खानपान, भौगोलिक स्थिति, गाँव, पट्टी, पंचायत, राजस्व ग्राम, महान विभूतियां, वीर सैनिकों की गाथा, रिखणीखाल का अर्थ, स्थापना, मुख्य नदियाँ, प्रवासी व अप्रवासी लोगों के मध्य सांस्कृतिक, सामाजिक संवाद, सामाजिक सद्भावना आपसी मेल मिलाप आदि पर चर्चा व जानकारी भी इस सम्मेलन में दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिखणीखाल के सामाजिक कार्यकर्ता अमित नेगी ने बताया कि रिखणीखाल के प्रवासी, अप्रवासी बन्धुओं से अनुरोध है कि इस सम्मेलन में आपकी एकजुटता की आवश्यकता है। ताकि रिखणीखाल की पहचान से अन्य लोग भी परिचित व प्रभावित हों। रिखणीखाल के सभी लोग महिलाएं, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, युवा इस सम्मेलन के भागीदार बने। ज्यादा जानकारी उनके मोबाइल नंबर 9927883443 से प्राप्त की जा सकती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।