तीन दिन बंपर कमाई के बाद औंधे मुंह गिरी प्रभास की आदिपुरुष, चौथे दिन गिरी कमाई
प्रभास स्टारर आदिपुरुष शुरुआत से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां समीक्षकों की ओर से दिया गया रिव्यू खराब है, तो वहीं पब्लिक भी फिल्म को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है। खासकर फिल्म के डायलॉग आपत्तिजनक हैं। अब फिल्म मैकर्स विवादित डायलॉग बदलने की बात कह रहे हैं। यदि कमाई की बात करें तो पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिक्स्ड रिव्यू मिला था। वहीं ‘आदिपुरुष’ के वीएफएक्स से लेकर डायलॉग पर भी काफी विवाद हो रहा है। इन सबके बीच फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कमाई की है, लेकिन सोमवार यानी चौथे दिन फिल्म का ऊंचा कलेक्शन धड़ाम से नीचे आ गिरा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म की कमाई
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष ने पहले दिन दुनिया भर में 140 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। इसमें 86.75 करोड़ का कलेक्शन भारत में रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की। इसमें 65.25 करोड़ भारत में हुआ कलेक्शन था। तीसरे दिन फिल्म ने 69.1 करोड़ की कमाई भारत में की है। इसके बाद फिल्म ने शुरुआती आंकड़ों के अनुसार चौथे दिन केवल 20 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद भारत में कमाई की बात करें तो 241.10 करोड़ फिल्म कमा चुकी है। हालांकि दुनिया भर में फिल्म का आंकड़ा 300 करोड़ पार हो चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुनाफे के लिए छूट सकते हैं पसीने
फिल्म में अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता), सनी सिंह ने शेष (लक्ष्मण) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत और निर्माण टी-सीरीज ने किया है। ‘आदिपुरुष’ लगभग 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है। फिल्म अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार ही कर पाई है। वहीं फिल्म ने अपने सैटेलाइट और बाकी राइट्स बेचकर 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि फिल्म को मुनाफा कमाने के लिए 1000 करोड़ रुपयों का कारोबार करना जरूरी है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 1 तिहाई हिस्सा ही मेकर्स की कमाई के तौर पर गिना जाता है। ऐसे में देखने वाली बात होगी की ‘आदिपुरुष’ टिकट खिड़की पर कितना बिजनेस कर पाती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।