क्रूज ड्रग्स केस में अहम गवाह प्रभाकर सेल का निधन, लगाए थे शाहरुख की मैनेजर से रुपये मांगने के आरोप
कॉर्डिलिया क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर सैल का निधन हो गया है। वकील तुषार खंडारे के मुताबिक प्रभाकर सैल की मौत शुक्रवार को अपराह्न साढ़े 4 बजे के करीब हुई।
कॉर्डिलिया क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर सैल का निधन हो गया है। वकील तुषार खंडारे के मुताबिक प्रभाकर सैल की मौत शुक्रवार को अपराह्न साढ़े 4 बजे के करीब हुई। वकील ने स्पष्ट किया कि प्रभाकर की मौत हार्ट अटैक से हुई। मुंबई के चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। प्रभाकर सेल का पार्थिव शरीर अब अंधेरी स्थित उनके आवास पर लाया जा रहा है। वहीं पर उन्हें अंतिम विदाई भी दी जाएगी। प्रभाकर सैल ने ही कोर्डिलिया क्रूज ड्रग्स केस में विवादित पंच के पी गोसावी पर आर्यन खान को छुड़ाने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर से रुपए मांगने का आरोप लगाया था।रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभाकर सैल के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर ले जाया जाएगा।आपको बता दें कि प्रभाकर सैल आर्यन केस का गवाह था। प्रभाकर ने इस केस में दावा किया था कि उसने ड्रग्स केस में मामला सुलटाने के लिए 25 करोड़ की डील की बात करते सुना था। एनसीबी के गवाह (NCB Witnesses) के पी गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा करने वाले प्रभाकर सैल ने एक हलफनामे में ये आरोप लगाया था कि क्रूज शिप ड्रग्स मामले (Cruise Ship Drugs Case) में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उसने गोसावी को 25 करोड़ रुपये की सौदेबाजी करते सुना था।
ये है मामला
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने पहले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन और उनके दोस्तों को हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में 20 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। आर्यन फिलहाल जमानत पर रिहा हैं।
गरमाई थी राजनीति
फिल्म अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन सहित कई लोगों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार करने के मामले में NCB के जोनल डायरेक्टर (वेस्ट) मुंबई समीर वानखेड़े पर ही वसूली के कई गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में किरण गोसावी के निजी बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल ने बड़ा खुलासा करते हुए एनसीबी पर 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का आरोप लगाया था। प्रभाकर सेल का दावा था कि NCB के अधिकारियों ने उससे लगभग 10 कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे और उसने बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के बारे में फोन पर हो रही एक बातचीत के बारे में सुना था। उनका बेटा आर्यन खान ड्रग्स केस के आरोपियों में से एक है।





