वाराणसी के कई इलाकों में आज दिन में पांच घंटे तक गुल रहेगी बिजली, अपने इलाके देख लें
यूपी के वाराणसी में पंचकोशी मार्ग के चौड़ीकरण के चलते आज कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। चितईपुर चौराहे से अमरा बाइपास के बीच सड़क पर आ रहे बिजली के पोल हटाए जाने हैं। ऐसे में कई इलाकों में बिजली इस अवधि तक गुल रहेगी। विद्युत लाइनों के विस्थापन के लिए 33/11 केवी करौंदी और कंदवां उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी चितईपुर और कंचनपुर फीडर से जुड़े क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहने की संभावना है। वहीं 33/11 केवी चौकाघाट उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी ढेलवरियां फीडर से जुड़े क्षेत्र बिछवानाथ अखाड़ा, ढेलवरिया में जर्जर तार बदलने के लिए दोपहर 12 से शाम चार बजे तक का समय तय किया गया है।
आइपीडीएस योजना के तहत 33/11 केवी पन्नालाल पार्क और 132/33 केवी उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी सेंट्रल जेल, एमईएस ( वरूणा विहार), 33 केवी पन्नालाल पार्क फीडर से जुड़े क्षेत्र पत्रकारपुरम कालोनी, कुंज विहार, सेंट्रल जेल, भीम नगर, श्याम नगर, गणेश विहार, वरूणा गार्डेन, वरूणा इन्क्लेव क्षेत्र में पोल शिफ्टिंग के लिए दोपहर 12 से शाम तीन बजे तक शट डाउन लिया जाएगा।
इन इलाकों में होगी पांच घंटे की कटौती : कंचनपुर, चितईपुर
इन इलाकों में होगी चार घंटे की कटौती : बिछवनाथ, ढेलवरिया।
इन इलाकों में होगी चार घंटे की कटौती : पत्रकारपुरम कालोनी, कुंज विहार, सेंट्रल। जेल, भीम नगर, श्याम नगर, गणेश विहार, वरूणा गार्डेन, वरूणा इन्क्लेव।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।