भाजपा में सत्ता संघर्ष चरम पर, मुख्यमंत्री ने की सीबीआई जांच की घोषणा और सांसद कर रहे इंटरपोल से जांच की मांगः सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड बीजेपी में सत्ता संघर्ष चरम पर है। यदि ऐसा नहीं होता तो एक ही मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के सांसदों की राय अलग अलग नहीं होती। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड व देश में हुए सैकड़ों करोड़ रुपए के एलयूसीसी घोटाले में सत्ताधारी भाजपा के प्रभावशाली लोगों का संरक्षण है। साथ ही संलिप्तता भी है। इसीलिए इसकी जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से ना हो, इसके लिए भाजपा से जुड़े लोग अलग अलग बात कर रहे हैं। इस बहाने भाजपा में मचा सत्ता का संघर्ष भी सतह पर आ गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि सत्ता के संघर्ष में उलझी उत्तराखंड की भाजपा की सरकार का अपने सांसदों से समन्वय और तालमेल नहीं है। या सरकार और सांसद मिल कर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। क्योंकि जहां एक ओर राज्य की सरकार के मुखिया एक दिन पहले घोषणा कर रहे हैं कि एलयूसीसी घोटाले की जांच सीबीआई करेगी, वहीं इसी मुद्दे पर अगले दिन राज्य के चार सांसद देश के ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इस घोटाले की जांच इंटरपोल की मदद से करवाने की मांग कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि अगर राज्य के मुख्यमंत्री सीबीआई जांच की घोषणा कर चुके हैं तो क्या इस बारे में उन्होंने अपने राज्य के सांसदों को नहीं बताया, जो वे एक नया शिगूफा ले कर देश के गृहमंत्री से मिलने चले गए। धस्माना ने कहा कि वास्तविकता यह है कि एलयूसीसी ठगी मामले में प्रभावित लोगों से मिलने या उनकी समस्या के समाधान के लिए किसी भी सांसद या भाजपा के जन प्रतिनिधि ने प्रयास नहीं किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि सभी को मालूम है कि इस घोटाले के दोषी लोगों को किसका संरक्षण है। प्रदेश के लाखों लोगों के खून पसीने की कमाई को भाजपा सरकार और सहकारिता मंत्री के विभाग की नाक के नीचे से कोई इस तरह लूट कर भाग गया। इस मामले में सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे अपराधी विदेश फरार हो गए। इससे यह प्रकरण साफ दर्शाता है कि इस पूरे घोटाले को सरकार में बैठे किसी प्रभावशाली व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अगर शीघ्र केंद्र सरकार इस घोटाले की जांच सीबीआई से करने की सिफारिश पर अमल नहीं करती तो कांग्रेस पार्टी इस विषय पर प्रभावित लोगों के साथ आंदोलन में सड़कों पर होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।