ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में नवजात शिशुओं के उपचार पर पोस्ट डाक्टरल फैलोशिप
देहरादून में ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में जल्द ही नवजात शिशुओं के उपचार में पोस्ट डाक्टरल फैलोशिप शुरू की जाएगी। इससे चिकित्सा विज्ञान के इस क्षेत्र को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ने और डॉक्टरों को नयी खोजों व अनुभवों का लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 15 जनवरी को किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला, ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के मेडिकल निदेशक डॉ. पुनीत त्यागी, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. नरपिंदर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ दिनेश कुमार जोशी, ग्राफिक एरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नितिन बंसल, डीन प्रो. संग्राम सिंह, पाठ्यक्रम निदेशक सर्जन रियर एडमिरल गिरीश गुप्ता और पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. शांतनु शुभम भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान नियोनेटॉलाजी में अंतरदृष्टि और अपेक्षाओं, नियोनेटॉलाजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पाठ्यक्रम के विभिन्न आयामों आदि पर चर्चा की जाएगी। नियोनेटॉलाजी में पोस्ट डाक्टरल फैलोशिप प्रोग्राम में प्रख्यात शिक्षकों के मार्गदर्शन में शोधकर्ता व छात्र छात्राएं विविध परिपेक्ष्यों और अनुभवों के साथ अभ्यास कर सकेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।