Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 17, 2024

बारिश और सर्दी में गर्माई उत्तराखंड की राजनीति, कांग्रेस का जगह जगह प्रदर्शन, मंत्री के पुतले फूंके

उत्तराखंड में मंत्री कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर का युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड की राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने तो ये मुद्दा हाथोंहाथ लपक लिया। वहीं, आप या अन्य या तो मौ हैं, या फिर उनकी खबर हम तक नहीं पहुंची है। मारपीट करने के विरोध में आज देहरादून में महानगर कांग्रेस ने राजपुर रोड स्थित एश्लेहाल चौक पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और धामी सरकार का पुतला फूंका। बारिश और सर्दी में भी कार्यकर्ता सड़कों पर निकल रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि सरकार भ्रष्ट और बेलगाम हो ही रखी थी। अब इतनी ही कसर बाकी थी कि राह चलते इस सरकार के मंत्री लोगों के साथ मारपीट करने लगे हों। आपराधिक मानसिकता यही होती है कि कभी भी अपराधी एक अपराध करके चुप नहीं रहता, रोका न जाये तो वह और भी गंभीर अपराध करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों, बलात्कारियों, और युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वालों को प्रश्रय देने वाली सरकार ने अब फिर से हदें लांघी हैं। अब राह चलते सत्ता के मद में चूर मंत्री लोगों से मारपीट कर रहे हैं। कांग्रेस इस तानाशाही के खिलाफ लोगों के साथ खड़ी है और मंत्री के इस कृत्य के विरोध में पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि जनमत ने सरकार को अपने संरक्षण के लिए चुना है, लेकिन संरक्षक ही जनता पर हिंसा का प्रयोग और दुर्व्यवहार करे तो यह सरासर विश्वासघात है। यह विश्वासघाती सरकार है जिसमें जरा भी नैतिकता बची हो तो वह तत्काल मंत्री अग्रवाल का इस्तीफा ले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोदावरी थापली ने कहा कि इन्हीं मंत्री विधानसभा भर्ती घोटाले में नाम आया था पर तब भी सरकार ने इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए जब मंत्रियों को पता है कि सरकार उनको अनुचित कार्यों में संरक्षण दे रही है तो फिर उनके ऐसे खुलेआम मारपीट करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर आदि प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल, नवीन जोशी, शीशपाल पाल बिष्ट, विकास नेगी, महानगर अध्यक्ष महिला उर्मिला थापा, पार्षद मुनीक अहमद भूरा, पूनम कंडारी, देवी नेगी, सजाद अंसारी, अरुण रतूड़ी, बी एस थापा, देवी नेगी, इस्लाम, अरुण बलूनी, शिवम, रहीश अंसारी, लकी राणा, रोबिन त्यागी, विनीत भट्ट बंटू, अभिषेक तिवारी, वीरेंद्र पंवार, विकास ठाकुर, सलीम अंसारी, गौरव वर्मा, नवीन सलूजा, मोहन कला, इस्लाम अंसारी, सुनील थपलियाल, भूपेंद्र नेगी, मुकेश, मनीष गर्ग आदि प्रदर्शन में शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर सत्ता की हनकः लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल
देहरादून में कांग्रेस की पछवादून जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कल ऋषिकेश में उत्तराखंड सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा युवको को बीच सड़क पर मारपीट को उत्तराखंड राज्य कि छवि को धूमिल करने का आरोप लगाने के साथ तिलक भवन विकासनगर में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर उत्तराखंड सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने कि मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि यह राज्य के मूल निवासियों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस वोट कि ताकत से भाजपा को उन्होंने राज्य कि गद्दी पर बैठाया, उसी सरकार के मंत्री बीच सड़क पर अपने गनर और पीआरओ के साथ राज्य के युवको को बेरहमी से पीट रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल पर ऐसा कोई पहला मामला नहीं है, जिससे उत्तराखंड राज्य कि छवि को धूमिल होना पड़ा। चाहे अपने बेटे को कोरोना कि आड़ में सरकारी विभाग में नौकरी दिलाना हो, या विधानसभा में नौकरियों कि बंदरबांट करना हो। प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपनी सत्ता की हनक से सरकारी तंत्र को अंगूठा दिखाया। साथ ही वह राज्य के निवासियों को नीचा दिखाने में कभी भी पीछे नहीं हटे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने सीएम पुष्कर धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से प्रेमचंद अग्रवाल की विधायकी रद्द करने की मांग की है। इस मौके पर अभिनव ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष, भास्कर चुग प्रदेश प्रवक्ता सेवादल, विकास शर्मा प्रदेश सचिव, सुभाष चंबेल, धीरेंद्र तरियाल, भुवन चंद्र पंत, साजिद, अनुपम कपिल, सुनील तोमर, अशोक जांगड़ा, तनवीर आलम, राजीव शर्मा, एजाज आलम , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, पिंकी रावत, रुबीना आदि प्रदर्शन में शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पढ़ेंः वीडियो देखेंः युवक की सरेआम पिटाई मामले में कैबिनेट मंत्री, गनर और पीआरओ पर मुकदमा, पीड़ित पर लगाया लूट का आरोप
ये है पूरा मामला
प्रदेश में राजनीतिक माहौल मंगलवार को उस समय बहुत गरमा गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनका गनर ऋषिकेश में बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई करते दिखे। वायरल वीडियो में कैबिनेट मंत्री सड़क किनारे अपने वाहन के पास खड़े होकर शिवाजी नगर निवासी युवक सुरेंद्र सिंह नेगी से बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान अचानक मंत्री उसे थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद उनका गनर भी हाथापाई करने के साथ ही दो युवकों की पिटाई करता है। साथ ही मंत्री भी एक युवक को मारते हुए नजर आते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

मंत्री की सफाई
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हम जाम में फंसे थे। उसी समय बाइकसवार दो युवक गाड़ी के बगल आकर गाली देने लगे। हमने समझाया तो युवक ने कॉलर पकड़कर हाथापाई कर दी। इस बीच हमारा कुर्ता फट गया। सुरक्षाकर्मी ने रोका तो उनकी वर्दी फाड़ दी गई। अब मंत्री से किसी ने ये सवाल पूछा या नहीं कि आप तो वीडियो में खुद मारपीट करते दिख रहे हो, क्या कानून को हाथ में लेने का आपको अधिकार है। ये सवाल तो कोई नहीं पूछेगा। हां, ये जरूर है कि खबरों की हैडिंग बनाई गई कि मंत्री पर युवक ने किया हमला।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page