नेता नहीं लगाते हैं मास्क, अब संक्रमित होने वालों की सूची होती जा रही लंबी, एक दिन में हुए इतने बड़े लीडर संक्रमित
दूसरों को नसीहत और खुद की फजीहत। ये कहावत नेताओं पर फिट बैठती है। लोगों के लिए नियम बनाते हैं, लेकिन खुद ही नियम तोड़ते हैं। कोरोना को लेकर तो यही कहा जा सकता है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को एक ट्वीट करके खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। राजनाथ ने ट्वीट में लिखा कि-मुझे आज कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि लक्षण बेहद हल्के हैं। मैं इस समय होम क्वारंटाइन हूं। जो हाल ही में मुझसे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी भी टेस्ट कराने और खुद को आइसोलेट करने का आग्रह करता हूं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया हैष 61 वर्षीय बीजेपी नेता ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी। नड्डा फिलहाल कोरोना वायरस के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं।
केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। वह इस समय दिल्ली आवास में हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक है। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना संक्रमित हो गए। दक्षिण कन्नड़ के सांसद और भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील सोमवार को कोविड-19 संक्रमित हो गये हैं। यह दूसरी बार है कि नलिन दूसरी बार कोरोना वायरसकी चपेट में आये हैं। इससे पहले वह अगस्त, 2020 में इस महामारी की पहली लहर के दौरान संक्रमित हुए थे।
देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही इस वायरस की चपेट में आने वाले राजनेताओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी 5 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनके अलावा राज्य के दो मंत्री सुनील कुमार और अशोक चौधरी को भी कोविड हुआ है। वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने भी ट्विट कर इसकी जानकारी दी।
गौरतलब है कि हाल में कई राजनेता कोविड पॉजिटिव हुए हैं, इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला व दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।