उत्तराखंड में भू माफियाओं पर कसेगा पुलिस का शिकंजा, डीजीपी ने सभी जिला प्रभारियों को दिए ये निर्देश
डीजीपी ने चिह्नित भू-माफियाओं का थाना, जनपद तथा परिक्षेत्र स्तर पर रजिस्टर (डेटाबेस) तैयार कर उसे अध्यावधिक रखने एवं अन्य जनपदीय प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर इनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते को कहा है। साथ ही कहा कि ऐसी कार्रवाई की मासिक सूचना नियमित रूप से पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि ऐसे भू-माफियाओं के विरूद्ध निजी सम्पत्ति के सम्बन्ध में जनता की ओर से की गयी शिकायत पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया जाए। सरकारी एवं लावारिस भूमि, नदी, सार्वजनिक सड़क आदि पर कब्जे की स्थिति में सम्बन्धित विभाग को सूचित करने के साथ ही जनपदीय पुलिस प्रभारियों को जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर तत्काल प्रथम सूचना दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।