दीपावली में कोरोना के मद्देनजर पुलिस उठाएगी सख्त कदम, होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई वालों के लिए एडवाइजरी जारी
कोरोना के मद्देनजर देहरादून पुलिस ने दीपावली में सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है। इसके लिए मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट, होटलों आदि पर विशेष नजर रखी जाएगी। नियमों का पालन न करने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
डीआइजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की ओर से जारी एडवाइजरी में
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सरकार से जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराएं। लापरवाही बरतने वाले होटलों, रेस्टोरेंट्स, बार, आउटलेट पर सख्त कार्रवाई की जाए। उक्त निर्देशों के अनुपालन के लिए एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ये हैं दिशा निर्देश
-रेस्टोरेंट, आउटलेट, होटल, बार पर काम करने वाले समस्त कार्मचारी मास्क/ फेस सिल्ड के साथ ही सेनेटाजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे।
-सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
-आगन्तुको ग्राहको के हाथों को सेनेटाइज कराने की व्यवस्था की जाए।
-प्रत्येक नये ग्राहक आने पर बैठने से पूर्व हर बार टेबल, कुर्सी, स्टूल, बेन्च आदि को बार-बार सेनेटाइज किया जाए।
-समस्त रेस्टोरेट होटल मालिकों कों अपने प्रतिष्ठानों पर स्पष्ट दिखायी देने वाले स्थान पर फ्रेम में पुलिस फलैक्स लगानी होगी। बड़े प्रतिष्ठानों में एक से अधिक फलेक्स लगाये जाए जो स्पष्ट दर्शनीय हों।
केन्द्र व राज्स सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए अन्य दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाए।





