शादी में शराब का विरोध करने वाली दुल्हन को पुलिस देगी नगद पुरस्कार, पढ़िए पूरी खबर
शादियों में बढ़ते शराब के प्रचलन को कम करने के उद्देश्य से उत्तराखंड में टिहरी जिले के अंतर्गत देवप्रयाग थाने की पुलिस ने एक शानदार पहल की है। इस पहल के तहत यदि कोई लड़की अपनी शादी के दिन शराब का विरोध करती है तो उसे पुरस्कार स्वरूप 10001 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
यूं तो उत्तराखंड में कई संस्थाएं और महिला मंगल दल शादी व अन्य समारोह में कॉकटेल पार्टी का विरोध कर रही हैं, साथ ही लोगों को जागरूक कर रहीं। कई क्षेत्रों में तो ऐसे आयोजन पर शराब परोसने पर जुर्माना भी लगाया हुआ है। फिर भी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में मैदानी क्षेत्र में कॉकटेल के चलन का असर दिखने लगा है। अब देवप्रयाग थाने के प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने शराब पार्टी को रोकने के लिए ग्रामीणों से सहयोग मांगा है।
इस आशय को लेकर उन्होंने ग्राम प्रधानों के साथ आज गोष्ठी भी की। इसमें तय किया गया कि थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले सभी 101 गांवों में शराब के चलन रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि थाना देवप्रयाग की ओर से इस दिखा में एक पहल की जा रही है। इसके तहत 10001 रुपये का भुली (बहन) कन्या दान किया जाएगा। यदि किसी गांव में कोई लड़की अपनी शादी में शराब पिलाने का विरोध करेगी तो उसे पुरस्कार स्वरूप भुली कन्या दान के रूप में 10001 रुपये दिए जाएंगे। इस राशि की व्यवस्था थाने के समस्त पुलिस कर्मी अपने वेतन से करेंगे।
उन्होंने कहा कि इससे पहाड़ में शादी बारात में कॉकटेल के दिन पिलाई जाने वाली शराब पर प्रतिबंध लगेगा। साथ ही लोंगो के घर बर्बाद होने से बचेंगे। पुलिस की इस नई पहल की ग्रामीण प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही इसे बहुत सराहनीय बताते हुए ग्रामीणों का कहना है कि इससे समाज में एक नई जागरूकता आएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।