चालान के डर से नहीं, समाज को स्वस्थ रखने के लिए दो गज की दूरी, मास्क जरूरी
कोरोना के नियमों के प्रति अभी और संजीदा होने की जरूरत है। क्योंकि कोरोना धीरे धीरे दोबारा से वार कर रहा है। ऐसे में इसके नियमों के प्रति जागरूकता और पालन हमारा धर्म बन जाता है। दिल्ली में कोरोना का हमला फिर से तेज हो गया है। वहीं, उत्तराखंड में पहले ग्राफ गिरने के बाद फिर से इसमें बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। बाजारों में भीड़ है। दसवीं और 12वीं के स्कूल खोल दिए गए। ऐसे में सिर्फ कोरोना के नियम दो गज की दूरी, मास्क और हाथ धोने का नियम अपनाकर ही हम वायरस के संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं।
नहीं सुधर रहे लोग पुलिस काट रही चालान
अभी लोगों में पहले जैसी जागरूकता नजर नहीं आ रही है। वहीं, पुलिस भी चालान काटकर इतिश्री कर रही है। इस कड़ी में देहरादून में नेहरू कालोनी पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर बगैर मास्क के घूमने वाले 43 लोगों चालान किए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हीं करन पर 25 चालान किए गए। इन लोगों से कुल 13600 रुपये जुर्माना वसूला गया।
पटेलनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 47 व्यक्तियों से कुल 9400 रुपये जुर्माना वसूला। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 122 व्यक्तियों पर से 24400 रुपये जुर्माना लिया। देहरादून कोतवाली नगर ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 135 व्यक्तियों से 27000 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 37 व्यक्तियों से 7400 रुपये जुर्माना वसूला।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।