जम्मू कश्मीर में पुलिस के एसआइ की हत्या, धान के खेत में मिला शव, टारगेट किलिंग की संभावना
जम्मू-कश्मीर के पाम्पोर में शनिवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में पुलिस के सब इंस्पेक्टर का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई।
मिली जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर का शव आज सुबह खेतों में मिला। उनके हार्ट के पास गोली का निशान भी था। वह आईआरपी बटालियन में तैनात थे। ऐसा संदेह है कि आतंकवादियों ने पाम्पोर के संबूरा में उनके घर से सब-इंस्पेक्टर का अपहरण कर लिया और उसे पास के खेतों में ले जाकर मार डाला। फिलहाल पुरे मामले में पुलिस के औपचारिक बयान का इंतजार है।
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से घाटी में आंतकवादी ज्यादा सक्रिय हैं। वे एक के बाद एक आंतकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मई महीने में उन्होंने सात से अधिक लोगों की हत्याओं अंजाम दिया, जिसके बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। दूसरे राज्यों से जाकर कश्मीर में काम कर रहे लोगों और उनके परिवार ने वहां से पलायन शुरू कर दिया। वहीं, स्थानीय लोग भी सुरक्षा की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए।
बता दें कि दो दिन पहले अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें एक जवान जख्मी हो गया था। ये घटना पड़शाही बाग इलाके इलाके की थी। जख्मी पुलिस जवान का नाम अहमदुल्ला था और वह हेड कांस्टेबल थे। पिछले 2 महीने में टारगेट किलिंग की 6 वारदात को हाइब्रिड आतंकवादियों ने कश्मीर में अंजाम दिया। वहीं, बीते दिनों सुरक्षाबलों ने लश्कर के 6 आतंकवादी ढेर किए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।