शो रूम में ब्रांडेड कंपनी का नकली माल, पूरी दुकान उठाकर ले गई पुलिस
देहरादून के नेशविला रोड स्थित एक शो रूम में बड़ी ब्रांडेड कंपनियों के नकली माल को बेचने की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस भी हैरान रह गई कि पूरी दुकान में सजाया गया सामान ही नकली है। इस पर पुलिस ने कंपनी के नाम से बेचे जा रहे सारे सामान को जब्त कर दिया। इस संबंध में दुकान स्वामी कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सका।
नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक नीरज कुमार और मोहित कुमार नाम के व्यक्तियों ने कुछ समय पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की थी। उनका कहना था कि वे सुपर ड्राइ, लेविस, कैल्विन क्लीन, यूएस पोलो, टोमी हिलफिगर कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज की कि इन कंपनियों के नाम पर देहरादून में नकली माल बेचा जा रहा है। ऐसे में एसएसपी ने मसूरी के पुलिस उपाधीक्षक को जांच कर कार्रवाई को कहा था।
इसके बाद शनिवार को पुलिस और एसओजी ने नेशविला रोड स्थित पीजी ट्रेडर्स में छापा मारा। यहां कई कंपनियों का नकली सामान मिला। इस पर शो रूम के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा भी दर्ज किया गया। छापे के दौरान फर्म स्वामी अक्षय गैरा निवासी त्यागी रोड से उक्त सामान बेचने का अधिकार पत्र मांगा गया तो वह वह पेश नहीं कर सके। इस पर मौके पर मौजूद कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि शो रूम में रखा सामान कंपनी का नहीं है और नकली है। ऐसे में पुलिस ने नकली सामान जब्त कर लिया।
बरामद नकली सामान का विवरण
-Super dry कंपनी के 782 पीस। जिसमें जैकेट, स्वेट शर्ट, जीन्स, शर्ट आदि हैं।
-Calvin Klein कंपनी के 281 पीस। जिसमें स्वेट शर्ट, जीन्स, आदि हैं।
-Levi’s कंपनी के 696 पीस। जिसमें, टी शर्ट, जीन्स, शर्ट, लोअर आदि हैं।
-u.s.polo कंपनी के 562 पीस। जिसमें टी-शर्ट, जीन्स, शर्ट आदि हैं।
-tommy Hilfiger कंपनी के 408 पीस। जिसमें स्वेट शर्ट, जीन्स, शर्ट आदि हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।