इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग हुए गायब, देर रात उन्हें ऐसे तलाश पाई पुलिस
मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे एक 80 वर्षीय बुजुर्ग अचानक अस्पताल से गायब हो गए। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। इस पर देहरादून के राजपुर थाने में फोन किया गया। पुलिस ने दिन भर बुजुर्ग की तलाश में खाक छानती रही। देर रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस ने बुजुर्ग को तलाशने में सफलता पाई। इस पर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
देहरादून में राजपुर थाना पुलिस ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशननगर निवासी गणपत सिंह (80 वर्ष ) परिजनों के साथ मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए आए थे। इस दौरान वह कहीं चले गए। घरवालों से समझा कि टायलेट गए हैं, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटे तो उनकी खोज होने लगी। उन्हें मानसिक रूप से भी अस्वस्थ बताया गया। जब पता नहीं चला तो राजपुर थाने में इसकी सूचना दी गई।
इस पर थाने से अलग अलग दिशा में पुलिस टीम को लगाया गया। साथ ही रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला गया। मैक्स अस्पताल से आगे के रास्तों के होटल, ढाबे और अन्य दुकानों को भी चेक किया गया। तब भी कुछ पता नहीं चला। बाद में एक सीसीटीवी कैमरे में नजर आया कि बुजुर्ग मसूरी रोड की तरफ पैदल चल रहे हैं। आगे कुठालगेट क्षेत्र के कैमरों में उनकी लोकेशन नहीं मिली।
इस पर पुलिस ने मसूरी रोड से पुरकुल, भगवंतपुर गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर सर्च अभियान चलाया। गुरुवार की आधी रात के बाद करीब साढ़े बारह बजे वह मुख्य सड़क से करीब पांच किलोमीटर आगे सड़क सड़क किनारे एक सुनसान जगह पर खड़े मिले। ठंड से उनकी हालत भी खराब होने लगी थी। पुलिस ने जब नाम पूछा तो उन्होंने गणपत बताया। इस पर पुलिस उन्हें थाने ले गई और परिजनों को बुलाया। इसके बाद उन्हें परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि रात को उन्हें नहीं तलाशा जाता तो सर्दी में कोई भी अनहोनी हो सकती थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।