पुलिस ने किया खुलासा, छात्र के दोस्त से ही चली थी गोली, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी पीजी में संदिग्ध परिस्थिति में छात्र के सिर पर गोली लगने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक, गोली छात्र के दोस्त से ही चली थी। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के मुताबिक, 16 अप्रैल को प्रेमनगर क्षेत्र में कोलूपानी कोटरा संतूर रोड स्थित एक निजी पेईंग गेस्ट (पीजी) में छात्र शशि शेखर (21 वर्ष) पुत्र नंद किशोर यादव घायल हो गया था। वह एक निजी शिक्षण संस्थान में बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह मूल रूप से ग्राम छतर लोधमा, जिला रामगढ़, झारखंड का निवासी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि घटना के समय घायल छात्र के साथ उसके कमरे में उसके एक अन्य मित्र शशि रंजन पुत्र प्रमोद कुमार यादव भी था। वह उसी निजी इंस्टिट्यूट में ही बीएसी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र है। पूछताछ में शशि रंजन ने घटना के दिन वह शशि शेखर के कमरे में था। शशि शेखर ने बिस्तर के सिरहाने से एक पिस्तौल निकाली और उसे दिखाने लगा। इसी बीच पिस्टल से छेडखानी के दौरान शशि रजंन के हाथ से गलती से ट्रिगर दब गया और गोली सीधे शशि शेखर के सर में बाई तरफ लगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शशी शेखर के सिर से खून की तेज धार निकलने लगी और वह वहीं बिस्तर पर तडपने लगा। इससे शशि रजंन घबरा गया और हडबडाट में उसने पिस्टल, उसकी मैगजीन तथा खोखा को उठाया और जहां से शशि शेखर ने पिस्तौल निकाली थी, वहीं वापस डाल दिया। इसके बाद वह कमरे से बाहर आ गया। इसके पश्चात अन्य दोस्तों की मदद से शशि शेखर को लेकर अस्पताल लाया गया। पुलिस ने आरोपी शशि रंजन (21 वर्ष) पुत्र प्रमोद कुमार यादव निवासी ग्राम धुली पट्टी थाना जयनगर जिला मधूबनी बिहार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, गोली का खोखा बरामद कर लिए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।