आत्महत्या के लिए लड़की के शक्ति नगर में जाने की सूचना पर दौड़ी पुलिस, जब पहुंची तब लगा चुकी थी छलांग

देहरादून जिले में विकासनगर पुलिस को एक लड़की के शक्ति नगर की तरफ आत्महत्या के लिए जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस उसे बचाने के लिए नहर की तरफ दौड़ पड़ी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तभी उसने नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से उसे सकुशल बचा लिया।
पुलिस के मुताबिक किसी ने सूचना दी कि एक लड़की आत्महत्या के लिए शक्ति नहर की तरफ जा रही है। सूचना देने वाले ने लड़की का मोबाइल नंबर भी दिया। पुलिस ने जब नंबर मिलाया तो स्वीच आफ निकला। इस मोबाइल की लास्ट लोकेशन शक्ति नहर के पास मिली।
इस पार चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर अर्जुन सिंह गुसाईं कांस्टेबल के साथ मोबाइल लोकेशन के आस पास उसकी तलाश करने लगे। इस बीच नहर के पास कुछ लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। देखा कि एक लड़की नहर में डूब रही है। इस पर पुलिस टीम ने स्थानीय निवासी राजू तोमर, नवाब व एक अन्य की मदद से लडकी को शक्ति नहर से सकुशल बाहर निकाल लिया। इस पर उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपूर्द कर दिया।





