मां ने डांटा तो घर से भाग निकली नाबालिक, तीन दिन बाद 55 किमी दूर ऐसे पहुंची उस तक पुलिस
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची को मां ने डांटा तो वह नाराज होकर घर से गायब हो गई। परिजन परेशान हाल में उसे इधर-उधर तलाशते रहे। बदनामी की डर से पहले पुलिस को भी सूचना नहीं दी। फिर जब उसे तलाशने में थक हार गए तब जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलने के छह घंटे में ही बच्ची को तलाश लिया। वह घर से करीब 55 किलोमीटर दूर मिली। इस पर परिजन के साथ ही अन्य लोग भी पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि आज दोपहर डाकपत्थर पुलिस चौकी पर एक महिला ने बच्ची के गुम होने की सूचना दी। उसने बताया कि बेटी किसी बात पर तीन दिन पहले नाराज होकर कहीं चली गई। उसे काफी तलाश किया, लेकिन नहीं मिली। बच्ची अपने साथ फोन भी ले गई थी, लेकिन फोन भी स्विच ऑफ है। इस बच्ची को तलाशने के लिए एक टीम गठित की गई।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के सहपाठियों से संपर्क किया गया तो पाया कि वह अपने कुछ साथियों से फेसबुक के मैसेंजर पर बात करती है। इस पर उसके एक मित्र को पुलिस ने विश्वास में लिया और उससे बालिका से ये पूछने को कहा कि वह कहां है। इस पर दोस्त ने मैसेज कर उससे पूछा तो उसने दो घंटे के बाद अपनी लोकेशन चकराता बताई।
इसके कुछ देर बाद उसने अपने मित्र को दूसरे फोन से फोन किया और कहा कि उसे तलाशना मत। साथ ही किसी को ये मत बताना कि वह कहां है। बस पुलिस को बच्ची की लोकेशन मिल गई और फिर चकराता पुलिस की मदद से बालिका को बरामद कर लिया गया। परिजनों ने पुलिस त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।