एक लाख रुपये और लैपटाप लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, पता चला कि एक प्रेमिका को लेकर भिड़ गए दो प्रेमी
पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि एक युवक को किसी ने घायल कर दिया है। साथ ही उससे 1.15 लाख रुपये और लैपटाप आदि लूट लिया गया है। इस पर पुलिस दौड़ पड़ी।
पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि एक युवक को किसी ने घायल कर दिया है। साथ ही उससे 1.15 लाख रुपये और लैपटाप आदि लूट लिया गया है। इस पर पुलिस दौड़ पड़ी। जब जानकारी जुटाई तो सच्चाई दूसरी ही निकली। पता चला कि दो प्रेमियों में एक ही प्रेमिका को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। ज्यादा मार खाने वाले ने दूसरे को फंसाने के लिए पुलिस को फोन कर दिया।मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है। एक युवती से प्रेम करने वाले दो युवकों के बीच रविवार की रात में तरकुलहा गांव के पास मारपीट हो गई। घायल युवक ने डायल 112 पर फोन करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को ट्वीट करके 1.15 लाख रुपये, लैपटाप लूटे जाने की सूचना दे दी। पुलिस ने बताया कि जब जांच की तो मामला दूसरा निकला। क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक सहज जन सेवा केंद्र चलता है। रविवार की रात में 8:30 बजे युवक ने पुलिस को सूचना दी कि दुकान से लौटते समय तरकुलहा गांव के पास बदमाशों ने पिटाई कर रुपये व लैपटाप लूट लिया।
सूचना मिलते ही भटहट चौकी प्रभारी शैलेंद्र मिश्र मौके पर पहुंच गए। पूछताछ करने पर युवक ने पहले 44 हजार रुपये और फिर 95 हजार रुपये लूटे जाने की सूचना दी। संदेह होने पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि घायल युवक और आरोपित एक ही युवती से फोन पर बातचीत करते हैं। इसे लेकर रविवार की रात में दोनों के बीच मारपीट गई।





