पुलिस ने रिसोर्ट में की छापेमारी, सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच कॉल गर्ल्स और एक युवक को पकड़ा
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर के एक रिसोर्ट में एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल ने छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस मौके पर पांच कॉल गर्ल्स और एक युवक को पकड़ लिया।

कुमाऊं में हल्द्वानी सहित पहले भी कई बार इस तरह की छापेमारी में पुलिस सैक्स रैकेट का खुलासा कर चुकी है। आज गिरफ्तार किए गए लोगों में रोशन उर्फ मौ नूर हसन पुत्र मौ इदरिश आलम निवासी करन विहार R-164 किराडी सुलेमान नगर थाना सुल्तानपुरी नार्थ वैस्ट दिल्ली और 5 युवतियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया हैं। पुलिस के मुताबिक इस मामले में विशाल नाम का एक युवक मौके से फरार हो गया। उसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि सैक्स रैकेट के इस मामले में dew drop (पूर्व नाम mango blum) रिसोर्ट संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रिसोर्ट में सेक्स रैकेट में पकड़े गए लोगों की न कोई आईडी जमा की गई थी और ना ही उनके नाम पते रजिस्टर में दर्ज थे।
छापा मारने वाली टीम में एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल की उपनिरीक्षक लता विष्ट, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान महर, एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल के कांस्टेबल किशन सिह ,महिला कांस्टेबल नीतू चन्दोला, कुसुम बिष्ट, कॉन्स्टेबल रिजवान अली, कांस्टेबल ललित आगरी, कांस्टेबल सतीश पन्त, कोतवाली रामनगर के कांस्टेबल संजय दोसाद शामिल थे।