अहमदाबाद में आप के कार्यालय पर पुलिस की रेड, केजरीवाल बोले-कुछ नहीं मिला, हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त

इसुदान गढ़वी ने लिखा है कि आम आदमी पार्टी दफ्तर पर गुजरात पुलिस की 2 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा है कि वे फिर आएंगे। इधर, अरविंद केजरीवाल ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लिखा कि गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से बीजेपी बुरी तरह बौखला गई है। AAP के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है. दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला। हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।