बजरंगी भाईजान में पुलिस अधिकारी बनने वाले हरीश बंचटा की कोरोना से मौत, एक दिन पहले उनकी मां का भी हुआ था निधन
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने वाले अभिनेता हरीश बंचटा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उन्हें शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) में भर्ती करवाया गया था। हरीश शिमला जिले के चौपाल उपमंडल के शंठा गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत मंगलवार की रात हुई। इससे एक दिन पहले ही उनकी मां का स्वर्गवास हुआ था।
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक्टर
बॉलीवुड में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाले हरीश बंचटा सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में अभिनय कर चुके थे। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में 18 सालों से कम कर रहे थे। 48 वर्षीय दिवंगत हरीश ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपना जादू बिखेरा था, लेकिन बजरंगी भाईजान में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। बता दें, कि इस फिल्म में हरीश पाकिस्तान के पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था।
कई टीवी सीरियल में भी काम किया
फिल्मों के अलावा हरीश ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया था। सीआईडी वह क्राइम पेट्रोल जैसे पॉपुलर सीरियल में अभिनय किया। दुःख की बात तो ये हैं कि एक्टर की मौत से एक दिन पहले ही उनकी मां का देहांत हुआ था। हरीश को बुखार के बाद रोहडू से आईजीएमसी (IGMC) शिफ्ट किया गया था। सोमवार रात को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मंगलवार शाम कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पैतृक क्षेत्र कनलोग में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनकी एक बेटी हैं जो 9 वीं कक्षा में पढ़ती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।