Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 11, 2025

कोरोना जागरूकता को लेकर पुलिस ने निकाली रैली, नियमों के उल्लंघन पर किए चालान, त्योहार पर अलर्ट

आगामी त्योहारों के साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई। लोगों को जागरूक करने के लिए थाना स्तर पर रैलियां निकाली जा रही हैं। वहीं, नियमों का पालन न करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। प्रयास यही है कि दीपावली सहित अन्य त्योहारों में लोगों की भीड़ बढ़ेगी, तो कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन हो। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके लिए डीआइडी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।


देहरादून को आठ जोन में बांटा
त्यौहारी सीजन धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरूण मोहन जोशी ने सभी प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानो पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध और उक्त पर्वों के अवसर पर शान्ति व कानून व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात व्यवस्था व कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए नगर क्षेत्र को 8 जोन 21 सेक्टर व 50 सब सेक्टरों में विभाजित करने के निर्देश दिये हैं।


प्रत्येक जोन के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक, सैक्टर में प्रभारी अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष व सब सैक्टर में प्रभारी अधिकारी चैकी प्रभारी अथवा उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने जोन के प्रभारी होंगे। वह अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी में नियुक्त होने वाले पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ कर स्वंय अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था, बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त पर्वों के अवसर पर लोगो की ओर से अपने घरों व प्रतिष्ठानो एवं अन्य स्थानों पर रोशनी के साथ-साथ आतिशबाजी की जाती है। जिसके दृष्टिगत किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु नगर क्षेत्र में आठ स्थानों पर फायर टैण्डर नियुक्त करने हेतु एफएसओ0 देहरादून को निर्देशित किया गया है। साथ ही पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन तथा अन्य शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस बल को भी यातायात एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु नियुक्त करने हेतु निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था हेतु तीन कम्पनी पीएसी को भी नियुक्त किया गया है।


चालान जारी
देहरादून में बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस का चालान जारी है। कोतवाली नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 107 व्यक्तियों से 21400 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 46 व्यक्तियों से 9200 रुपये जुर्माना वसूला। पटेलनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 32 व्यक्तियों से 6400 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 98 व्यक्तियों से 19600 रुपये जुर्माना वसूला।


पुलिस ने निकाली रैली
विकासनगर पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए आम जनता को जागरूक करने, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली। प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के नेतृत्व में पुलिस बल की रैली चौकी विकासनगर में डाकपत्थर तिराहे से अस्प्ताल तिराहा, सिनेमा गली, पहाड़ी गली, गीता भवन होते हुए बाबूगढ़ चुंगी , तक निकाली गई। रैली में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी स्लोगन के बैनर व तख्तियां व नारों के माध्य्म से आम जनता को जागरूक किया गया।

साथ ही एवं दुकानदारों व व्यवसायियों को आगामी त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ होने के संबंध में अपने अपने प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग बैनर, दुकान के आगे गोले बनवाने व दुकान पर खरीदारी करने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करवाने हेतु हिदायत दी गई। रैली में विकासनगर कर्मियों के अतिरिक्त, डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट सम्म्मलित हुए।
कैंट थाना पुलिस ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए जन जागरूकता रैली निकाली। यह हैली गढ़ी बाजार, डाकरा बाजार, कौलागढ आदि क्षेत्रों में निकाली गईं। रैली में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी स्लोगन के बैनर व तख्तियां व नारों के माध्य्म से आम जनता को जागरूक किया गया। नेहरू कालोनी, सहसपुर, कालसी पुलिस ने भी थाना क्षेत्र में रैली निकाली।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page