मसूरी में पुलिस को सड़क पर मिला महिला का पर्स, ऐसे जुटाई उसकी जानकारी, पर्यटक बोली-थैंक यू
पर्यटन नगरी मसूरी में पुलिस को टूरिस्ट महिला का पर्स मिला और पुलिस ने उस महिला को तलाश कर उसका पर्स लौटाया। इस पर मसूरी पुलिस की तत्परता से पर्यटक ने भी पुलिस का धन्यवाद अदा किया। पुलिस के मुताबिक माल रोड पर हेड कांस्टेबल मनोज शाह को लेडीज पर्स मिला। पर्स में कुछ आइडी, कई बैकों के एटीएम कार्ड और सोने के कुंडल के साथ ही 400 रुपये नगद थे।
पर्स मिलने के बाद पूरी डिटेल के साथ समस्त चौकियों को सूचित किया गया। साथ ही पर्स के संबंध में व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचित किया गया। पर्स की तलाशी लेने पर पर्स में मिली आइडी के साथ ही कुछ फोन नंबर मिले। संपर्क करने पर पता चला कि पर्स किसी शिवांगी जावरे पुत्री अनिल जावरे निवासी छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश का है। वह अपने परिजनों के साथ मसूरी घूमने आयी हैं।
इस पर पुलिस ने शिवांगी जावरे से फोन पर सम्पर्क कर उन्हे थाने बुलाया। मसूरी पुलिस की ओर से उनका पर्स समस्त सामान के साथ वापस मिलने से महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके लिए उन्होंने मसूरी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।