पुलिस ने किया प्रेमनगर क्षेत्र में हत्या का खुलासा, दो सौ रुपये के सट्टा विवाद में हुई थी हत्या
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में साइकिल का पंचर लगाने वाले व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दावा है कि दो सौ रुपये सट्टे की रकम को मांगने के विवाद में ये हत्या की गई।
देहरादून की एपसी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को डीआइजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरुण मोहन जोशी ने 2500 से पुरूस्कृत किया। बताया कि हत्या की वजह सट्टे की रकम मांगने के कारण हुआ विवाद है।
ये था मामला
झाझरा प्रेमनगर देहरादून निवासी गंगा राम (45 वर्ष )की 16 अक्टूबर की रात किसी ने धारदार वस्तु से वार कर हत्या कर दी थी। गंगाराम का शव घर के निकट ही खोखे में मिला था। वहां वह सायकिल के पंचर बनाता था। रात को उसी खोखे में रहता था। इस मामले में गंगाराम की पत्नी विमलेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गंगाराम मूल रूप से गांव गोटना थाना गिलौर जिला बदायूं उप्र का रहने वाला था।
बताया गया कि उस रात गंगाराम करीब साढ़े आठ बजे खाना खाने के पश्चात गंगाराम मेन रोड पर कृष्णा नर्सरी के सामने झुग्गी नुमा अपनी साइकिल पंचर की दुकान में सोने गया था। सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा तो पत्नी दुकान गई। भीतर देखा तो गंगाराम बिस्तर में बेहोशी की हालत में मिला। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त शानू (24 वर्ष) उर्फ ऋषभ पुत्र देवी सिंह उर्फ निशू निवासी ग्राम केहरीगांव थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र को थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित आडवाणी इन्स्टीट्यूट के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। उससे गंगाराम का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद की गई।
शातिर है शानू
एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त इतना शातिर था कि घटना के बाद अपनी गिरफ्तारी को बचाते हुए हर सबूत मिटाता चला गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
हत्या की वजह बनी सट्टा
पूछताछ के दौरान शानू ने पुलिस को बताया कि वह ट्यूबवेल (बोरिंग) लगाने का काम करता है। वर्तमान में उसका काम झाझरा क्षेत्र में चल रहा है। उसी के पास गंगाराम का साइकिल रिपेयरिंग का खोखा था। उसने बताया कि गंगाराम चोरी छिपे सट्टे की खाईबाड़ी का काम करता था। गंगाराम के पास उसने 16 अक्टूबर को दो सौ रुपये सट्टे के लिए दिए। उसका नंबर खुल गया तो पैसे मांगने पर गंगाराम आनाकानी करने लगा।
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गंगाराम ने शानू के दो थप्पड़ लगाकर अपनी दुकान से भगा दिया। इसके बाद बदला लेने के लिए वह रात को वापस गंगाराम के पास गया और लोहे की रॉड से उसके सिर पर पीछे से वार किए। जिससे गंगाराम की मृत्यु हो गई। इसके बाद शानू ने गंगाराम की जेब से 1800 रुपये व उसका मोबाईल फोन निकाल लिया और फरार हो गया। पुलिस ने उससे पास से 440 रुपये भी बरामद किए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।