Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 25, 2025

आइएमए परेड के मद्देनजर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, दो लाख वसूला जुर्माना, रूट रहेगा डायवर्ड

भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आगामी पासिंग आउट परेड 12 दिसंबर को होगी। इसके मद्देनजर पुलिस ने अकादमी के आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही घरों में किराएदारों का सत्यापन भी किया। पुलिस ने परेड के मद्देनजर रूट चार्ट भी बनाया है। पांच दिसंबर से क्षेत्र में तय समय के मुताबिक यातायात भी डायवर्ट रहेगा। ऐसे में यदि कोई चकराता रोड की तरफ जाना चाहते हैं तो रूट चार्ज जरूर देख लें।


यहां चला चेकिंग अभियान
आज सीओ मसूरी और सीओ प्रेमनगर के नेतृत्व में कोतवाली कैंट, थाना प्रेमनगर पुलिस के साथ ही बम डिस्पोजल टीम, डाग स्कवॉड टीम, आर्मी की क्यूआरटी टीम ने अकादमी के आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मीठी बेरी प्रेम नगर, केहरी गांव प्रेमनगर, बाजावाला, कैंट, रांघडवाला, कैंट, आईएमए का चकराता रोड क्षेत्र (कैंट, प्रेमनगर) में चेकिंग की गई। साथ ही नून नदी निकट आईएमए बाउन्ड्रीवाल से सटे पांच किलोमीटर के नदी क्षेत्र में कांबिंग की गई।


किराएदारों का सत्यापन न होने पर किए चालान
अभियान के दौरान आईएमए के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। जिन मकान मालिकों ने पुलिस से पहले किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया उनके पुलिस अधिनियम के तहत चालान किए गए। इस दौरान 20 चालान करके दो लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही आसपास के सभी व्यक्तियों को हिदायत दी गई कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का तत्काल पुलिस सत्यापन करें।


परेड कार्य दिवसों में ये है रूट प्लान
दिनांक पांच दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक आइएमए परेड के कार्यक्रम दिवसों के मद्देनजर दून पुलिस ने रूट प्लान बनाया है। इस दौरान ये व्यवस्था रहेगी।

-परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
-बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा ।
-प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आई.एम.ए. एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा।
-विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हरर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे।
-सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा।
-देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा ।


निम्न तिथियों में इस समयावधि पर यातायात डायवर्ट किया जायेगा
-दिनांक 05.12.2020-07.00 बजे से 12.30 बजे तक। समस्त भारी वाहन सांय 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
-दिनांक 08.12.2020-07.00 बजे से 12.30 बजे तक। समस्त भारी वाहन सांय 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
-दिनांक 09.12.2020-16.30 बजे से 19.30 बजे तक। समस्त भारी वाहन प्रातः16.15 बजे से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
-दिनांक 10.12.2020-07.00 बजे से 12.30 बजे तक व सांय 16.30 बजे से 19.30 बजे तक।
समस्त भारी वाहन प्रातः06.45 बजे से12.45 तक व सांय 16.15 से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
-दिनांक 11.12.2020-07.30 बजे से 11.00 बजे तक व सांय 16.30 बजे से 20.30 बजे तक। समस्त भारी वाहन प्रातः07.15 बजे से 11.15 तक व सांय 16.15 से 20.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 12.12.2020-07.00 बजे से 12.30 बजे तक। समस्त भारी वाहन प्रातः 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।


पुलिस की अपील
उक्त तिथियों में आमजन से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहन से प्रयोग कम से कम करें। दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें। व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *