होटल में मना सकते हैं नया साल, न बजेगा डीजे, न ही कर सकते हैं सामूहिक डांस, मसूरी के लिए रूट प्लान तैयार

नए साल के स्वागत के लिए देहरादून के साथ मसूरी भी तैयार है। अधिकांश होटलों में बुकिंग करीब फुल हो चुकी है। नए साल के आगमन के स्वागत में होटलों में प्रतिबंधित कार्यक्रमों को देहरादून प्रशासन ने कुछ ढील दी है। अब जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव का संशोधित नया आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि पहले के आदेश में होटलों, बार व रेस्टोरेंट में नए साल की पार्टी के आयोजन को प्रतिबंधित किया गया था। होटलों में पर्यटकों और अतिथियों के कमरे आरक्षित किए गए हैं।
ऐसे में होटलों में नए साल के आगमन को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखकर सादे समारोह में ही मना सकते हैं। साथ ही आदेश में स्पष्ट किया गया है कि डीजे लगाकर सामूहिक नृत्य करना मना है। यानी न डांस पार्टी होगी। न धमाल होगा। साथ ही प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि नियमों का अनुपालन नहीं होता तो व्यक्तिगत रूप से होटल स्वामियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी जाएगी।
वहीं, पहले ही प्रदेश सरकार ने भी छह शहर देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर व काशीपुर में केवल ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी है। साथ ही इसकी अवधि भी मात्र 35 मिनट है। हर बार नए साल की पूर्व रात्रि को मसूरी में सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में मुख्य सड़कों पर दिन से ही यातायात जाम की समस्या रहती है। इस समस्या से निपटने के लिए देहरादून और मसूरी के लिए रूट प्लान जारी किया गया है। ये रूट प्लान 30 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक के लिए है।
जो इस प्रकार है-
-देहरादून से मसूरी को आने वाला ट्रैफिक मेन रोड से किंक्रेग आयेगा। वहां से लाईब्रेरी को जाने वाला ट्रेफिक लाईब्रेरी की तरफ जायेगा। पिक्चर पैलेस वाला ट्रैफिक पिक्चर पैलेस और लंढौर व लाल टिब्बा की ओर जाने वाला ट्रैफिक ट्रैफिक पिक्चर पैलैस होते हुये वाया घंटाघर मलिंगार को जायेगा ।
-मसूरी मे आने वाले वाहनों में से फोर वीलर के लिए लाईब्ररी मे एमडीडीए पार्किंग, कैम्प्टी स्टैण्ड पार्किंग तथा टू वीलर के लिए मसूरी मॉर्डन स्कूल मे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी । पिक्चर पैलेस की तरफ राधा कृष्ण मन्दिर के पास पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग एवं टाउन हॉल पार्किंग पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।
– लाल टिब्बा से देहरादून जाने वाला ट्रैफिक मलिंगार तिराह से पुरानी टिहरी रोड से होते हुये बाटाघाट वुडस्टोक स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुये जेपी बैण्ड से वन वे व्यवस्था से बार्लोगंज होते हुये देहरादून जाएगा।
-देहरादून जाने वाला समस्त ट्रैफिक जेपी बैण्ड से वाया बार्लोगंज होते हुए देहरादून जाएगा
– पिक्चर पैलेस से देहरादून जाने वाला ट्रैफिक बडे मोड से होते हुये वाईनबर्ग एलन स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुये जेपी बैंड वाया बार्लोंगंज से देहरादून जायेगा ।
– पिक्चर पैलेस स्थित होटलों को जाने वाले वाहन पिक्चर पैलेस बेरियर से ग्रीन चौक तथा ग्रीन चौक से कैमल्स बैक रोड से होते हुए अपने अपने होटलों पर पहुंचेगे। पर्यटक अपना वाहन सम्बन्धित होटलों की पार्किंग पर पार्क करेंगे। या निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्किंग करेंगे ।
-माल रोड पर वाहनों की पार्किंग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगी। तथा माल रोड पर किसी भी स्थिति मे कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा ।
अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति
30 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक मसूरी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुचने की संभावना के दृष्टिगत शांति और कानून के साथ ही यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस तैयार है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है। उक्त पुलिस बल दिनांक 29-12-20 की रात्रि से दिनांक 1-1-2021 तक मसूरी क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त रहेगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी मसूरी तथा प्रभारी निरीक्षक मसूरी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को नियुक्त कर स्वयं नियमित रूप से उक्त स्थानों पर भ्रमण करेंगे।
ये अतिरिक्त बल होगा तैनात
उप निरीक्षक- 14
का0-42
म0का0- 05
पीएसी- 01 प्लाटून, डेढ़ सेक्सन।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।