आखिर पुलिस ने क्यों नष्ट कर दी करीब 19 लाख रुपये की शराब, जानिए

विभिन्न स्थानों पर तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर जब पुलिस शराब पकड़ती है तो उसके निस्तारण में उक्त शराब को नष्ट करना पड़ता है। वहीं, वाहन या अन्य सामग्री को पुलिस नीलाम करती है। ऐसा न्यायालय के आदेश से ही किया जाता है। ऋषिकेश पुलिस ने विभिन्न वाद से संबंधित अवैध शराब को कोर्ट के आदेश पर निस्तारित कर दिया। शराब की मात्रा इतनी अधिक थी कि उसे डिस्पोजल करने के लिए ट्रक का सहारा लिया गया। ट्रक पर लादकर शराब को एकांत स्थान पर ले जाया गया। वहां उसे नष्ट किया गया।
ऋषिकेश पुलिस के मुताबिक करीब 218 मुकदमों से संबंधित 1890400 रुपये की शराब को नष्ट किया गया। इसमें देसी, अंग्रेजी, कच्ची शराब थी। वर्षों से मालखाने में रखी गई शराब को नष्ट करने के संबंध में एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। इस पर आवश्यक कागजी कार्रवाई कर न्यायालय से ऋषिकेश से संबंधित 218 मुकदमों में जब्त शराब को नष्ट किया गया। पुलिस के मुताबिक इस शराब में देशी शराब जाफरान के 11 हजार पव्वे, अंग्रेजी शराब की 2728 बोतल के साथ ही 955 लीटर कच्ची शराब थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।